UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (8 सितंबर) को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना को उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने एक टीवी चैनल से बातचीत की। इस दौरान जब रिपोर्टर ने उनसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के उद्घाटन को लेकर प्रश्न पूछा कि पहले विपक्ष इसका विरोध कर रहा था अब आप इसपर क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में कौशल किशोर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ‘विपक्ष का तो काम ही है हर अच्छे काम में अड़ंगा डालना है और उसका विरोध करना है। अपने कार्यकाल में तो कर नहीं पाए। जब विपक्ष सत्ता में था तो वहां घोड़े का अस्तबल बना हुआ था।’
बीजेपी सांसद ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए आगे कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इस जगह को बहुत पहले बना करके सेना को सौंप दिया था। जहां पहले गुलामी की निशानी हुआ करती थी आज वहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया जाएगा। जिससे लोगों के अंदर का भाव बदलेगा और लोगों को लगेगा कि ये पथ जो है वो इस देश को बनाने का ‘पथ’ है। ये केवल राज करने का पथ नहीं है।’
अखिलेश यादव पर बोला हमला
जब रिपोर्टर ने बीजेपी सांसद से सवाल पूछा कि अखिलेश यादव ने मायावती को बीजेपी की बी टीम बताया है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘इतनी देर में उन्हें ये बात समझ में आती है तो क्या कहा जाए। अभी ज्यादा नहीं साढ़े तीन साल पहले ही साल 2019 में वो मायावती के पैर छूते थे और उन्हें बुआ-बुआ करके बुलाते थे और अब वो बीजेपी की बी टीम बन गईं। जब उन्होंने मायावती के साथ गठबंधन करके साल 2019 का चुनाव लड़ा था तब उन्हें बी टीम की बात समझ में नहीं आई थी। 4 साल के बाद उन्हें बी टीम की बात समझ में आती है तो इसका मतलब उनकी खुद की राजनीति 4 साल पीछे रहती है।’
BSP को BJP की बी टीम बताना बिलकुल गलत बातः कौशल किशोर
BJP सांसद ने कहा, ‘बीएसपी को बीजेपी की B टीम बताना बिलकुल गलत बात है। वो अपनी राजनीति करती हैं। मायावती जी के सिद्धांतों पर चल रहीं थीं अब डॉक्टर अंबेडर जी के मिशन को पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी जी की सरकार कर रही है। जातिविहीन, शोषण विहीन समाज की स्थापना लोगों को सुविधाएं देकर इसी वजह से बीजेपी जनता की पसंद बनी हुई है। समाजवादी पार्टी भी धीरे-धीरे खतम होती जा रही है। सपा से लोगों का भरोसा उठ चुका है क्योंकि वो जातिवादी और फिरकापरस्त राजनीति करते हैं।’
देश में राष्ट्रवाद और देश प्रेम की अलख जगा रहे हैं पीएम
उन्होंने आगे बताया, ‘प्रधानमंत्री जी का जो विजन है वो देश के लोगों के अंदर राष्ट्रवाद और देश प्रेम पैदा करने का है। प्रधानमंत्री जी उसके लिए अच्छे से काम करते हैं। पीएम मोदी सभी लोगों को टीम इंडिया की तरह से जोड़कर चाहे वो अधिकारी हों, चाहे वो नेता हों सबको जोड़कर के देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने और मेक इन इंडिया के तहत काम करने का काम कर रहे हैं।’