उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। भाजपा विधायक ने कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिन्हें लेकर खूब विवाद हुए हैं। अब एक बार फिर सुरेंद्र नारायण सिंह ने ऐसी बात कही है, जिसकी इस चुनावी मौसम में खूब चर्चा हो सकती है। दरअसल सुरेंद्र नारायण सिंह से पत्रकारों ने पूछा कि मायावती जी ने कहा है कि तमाम शौक करने वाले प्रधानमंत्री ने पहले खुद को चायवाला कहकर जनता को बेवकूफ बनाया और अब खुद को चौकीदार कहकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि “मायावती जी क्या कहेंगी, जो खुद रोज फेसियल कराती हैं, जो खुद फेसियल कराती हैं, वो हमारे नेता को क्या कहेंगी!”

भाजपा विधायक ने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा कि “यदि कोई वस्त्र पहनता है तो वस्त्र पहनना कोई शौकीनी की बात नहीं होती है। शौकीनी की बात तो ये होती है कि बाल पका हुआ है और बाल रंगवाकर मायावती जी आज भी अपने आप को जवान साबित करती हैं। 60 वर्ष की हो गई, लेकिन सब बाल काले हैं।” बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार नामक कैंपेन शुरु की है। इस कैंपेन में पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी की इसी कैंपेन पर निशाना साधते हुए कहा था कि तमाम शौक करने वाले प्रधानमंत्री लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। जिस पर भाजपा विधायक का ताजा बयान आया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिए अपने एक बयान में भाजपा विधायक ने कहा था कि ‘भगवान राम भी बलात्कार की घटनाओं को नहीं रोक सकते थे। यह एक प्राकृतिक दोष है, जिससे कोई अछूता नहीं है। यह लोगों की जिम्मेदारी है कि वह दूसरों के साथ भी अपने परिवार और बहनों की तरह व्यवहार करे। हम इसे सिर्फ पारिवारिक मूल्यों से नियंत्रित कर सकते हैं, ना कि संविधान से।’ भाजपा विधायक से उत्तर प्रदेश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने उपरोक्त बयान दिया था।