लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी राहुल गांधी की वजह से हुई है। सांप्रदायिकता फैलाना उनके स्वभाव में है। उन्होंने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान विकास के बारे में कुछ नहीं कहा। लोगों ने इसे समझ लिया है और अब भ्रम टूट गया है।

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि हमें राहुल गांधी की जाति बताएं। फिरोज खान के पोते की जाति क्या होगी। मैंने पहले भी लोकसभा को लिखा है। वह हिंदू कैसे हो सकते हैं। उन्होंने इस बात की गलत जानकारी दी है और इसलिए उनकी सदस्यता खत्म होनी चाहिए। वह फिरोज खान के पोते हैं और उसकी मां ईसाई है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए और हम इसके खिलाफ नहीं हैं। लेकिन अगर राहुल गांधी जैसा कोई व्यक्ति जाति के बारे में बोलता है। तो उसकी कोई जाति नहीं है।

राहुल गांधी की रद्द हो सदस्यता

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी भी समाप्त हो जाएगी। 2027 में एकतरफा योगी आदित्यनाथ की लीडरशिप में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा यही सवाल है कि राहुल गांधी अपनी जाति के बारे में बता दें। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह करना चाहता हूं कि उनकी सदस्यता निरस्त होनी चाहिए। राहुल गांधी ने अपनी जाति हिंदू लिखा है।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के जातीय जनगणना वाले मुद्दे पर जवाब दिया। आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के समय में हुए घोटालों को याद किया और कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि हलवा किसे मिला।

कुछ लोगओबीसी की बात करते हैं। इनके लिए ओबीसी का मतलब है, ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन। मैंने कहा था, जिसको जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है। मैंने नाम किसी का नहीं लिया था, लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी और मेरी बेइज्जती की है। लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए।