मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क न पहनने को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।”

बता दें कि बुधवार को प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण आधारित संबल योजना से जुडे़ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उनके मास्क नहीं लगाया था, जब पत्रकारों ने उनसे मास्क पर सवाल किया, तो उन्होंने गुस्से में कहा कि मैं किसी भी कार्यक्रम में (मास्क) नहीं पहनता। इसमें क्या होता है?” जब पत्रकारों ने उनसे ऐसा करने के पीछे किसी विशेष कारण के बारे में पूछा तो नरोत्तम मिश्रा ने कह दिया कि वे मास्क पहनते ही नहीं हैं।

विपक्ष ने साधा था गृह मंत्री पर निशाना: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री की ओर से इस तरह का बयान आने के बाद विपक्ष ने उन पर जमकर निशाना साधा। एमपी कांग्रेस के नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा था, “प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुली चुनौती कि “मै मास्क नहीं पहनता” है कोई माई का लाल जो नियमो के उल्लंघन पर इन पर कार्यवाही का साहस दिखा सके? नियम सिर्फ जनता के लिए?” सलूजा ने ट्वीट के साथ ही नरोत्तम मिश्रा के बयान का वीडियो भी शेयर किया था।

‘मास्क के संबंध में दिया बयान पूर्णतयः गलत’: विपक्ष द्वारा घेरे जाने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह ही इस बारे में बयान जारी किए। उन्होंने कहा, “मास्क के बारे में मेरा बयान पूर्णतः गलत और माननीय प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के विपरीत था। अपने शब्दों को लेकर मुझे भी बेहद आंतरिक पीड़ा महसूस हुई है। कभी-कभी हमारी वाणी से ऐसे शब्द निकल जाते हैं, जो हमारी भावनाओं के विपरीत होते हैं। कल भी मास्क के संबंध में जो शब्द निकले वह पूर्णत: गलत थे।