Rahul Gandhi Comments Row On Savarkar: भाजपा नेता और मुंबई से विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने चेतावनी दी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अगर वीर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) का अपमान किया, तो फिर उनकी यात्रा का स्वागत अलग तरह से किया जाएगा।” उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, “श्रीमान राहुल गांधी जी आपने कभी इतिहास का अध्ययन किया है? स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी का बलिदान, त्याग और संघर्ष, उन्होंने जो झेली यातनाएं, कभी इसके बारे में आपने पढ़ा है? केवल भारत जोड़ो यात्रा को सारे देश के नकारा सुर्खियों में आने के लिए एक महान क्रांतिकारी के बारे में आप अपशब्दों का प्रयोग करोगे?” इस बीच राहुल गांधी ने कहा है कि अगर भारत जोड़ो यात्रा से किसी को दिक्कत है तो वह आकर रोक दे।
राम कदम ने कहा, “सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात तो यह है कि स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे जी ने भी सावरकर जी का अपमान कभी सहन नहीं किया। और उनके पोते आदित्य ठाकरे सावरकर जी का अपमान करने वाले राहुल गांधी से गले मिल रहे हैं। यह कैसी विचारधारा है? राहुल गांधी जी भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलने वाले नेताओं के साथ आप यात्रा करते हो। उन्होंने कहा कि बंद करो यह नौटंकी। आने वाले भविष्य में अगर सावरकर जी के भक्तों को उकसाओगे तो भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का स्वागत अन्य तरीके से किया जाएगा।“
दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पहुंची तो उन्होंने वहां वीर सावरकर पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी। उन्होंने सावरकर के ‘माफीनामे’ की एक प्रति दिखाते हुए दावा किया, ‘‘सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा – सर, मैं आपका सेवक रहना चाहता हूं।’’
राहुल गांधी ने यह दावा भी किया, ‘‘जब सावरकर जी ने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए तो उसका कारण डर था। अगर वह डरते नहीं तो वह कभी हस्ताक्षर नहीं करते। इससे उन्होंने महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा किया।’’ उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है और दूसरी सावरकर से जुड़ी विचारधारा है। भाजपा के एक नेता के बयान में बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अगर सरकार को लगता है कि यात्रा से देश को नुकसान हो रहा है तो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोक दें।’’
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, “हिंदुत्व विचारक का अपमान बर्दाश्त नहीं”
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिंदे की अगुवाई वाले गुट से जुड़े लोकसभा सदस्य राहुल शेवाले ने मांग की कि दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने के लिए राज्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकी जाए। कांग्रेस की यह पदयात्रा अभी महाराष्ट्र से गुजर रही है। शिंदे ने कहा, ‘‘राज्य के लोग किसी भी कीमत पर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
देवेंद्र फडणवीस बोले- महाराष्ट्र के लोग उचित समय पर उपयुक्त जवाब देंगे
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर पर टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बोल रहे हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक के अपमान का उचित जवाब देंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, ‘‘अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी दिवंगत वी डी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं। महाराष्ट्र के लोग उचित समय आने पर उन्हें उपयुक्त जवाब देंगे।’’
उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गांधी के बयान से किनारा किया
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के दूसरे धड़े “शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे” के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गांधी के बयान से किनारा कर लिया है। उद्धव ने कहा कि उनकी पार्टी वीडी सावरकर का बहुत इज्जत करती है और वह स्वतंत्रता सेनानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करती है। कहा, हमारे मन में वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान और विश्वास है और इसे मिटाया नहीं जा सकता।