दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी ने एमएमएस भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहीं, आरोपी ने अपने संदेश में लिखा कि वह मनोज तिवारी की हत्या करने के लिए ‘मजबूर’ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला: बीजेपी नेता व सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी भरा एमएमएस मिला है। बताया जा रहा है कि यह एमएमएस मनोज तिवारी को शुक्रवार दोपहर मिला। इसमें आरोपी ने लिखा है कि वह उनकी हत्या करने के लिए मजबूर है। यह एमएमएस मनोज तिवारी के व्यक्तिगत नंबर पर भेजा गया था।
National Hindi News, 23 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी की हत्या की बात भी लिखी: मनोज तिवारी ने बताया, ‘‘इस एमएमएस में आरोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की भी बात कही है। उसने लिखा है कि जरूरत पड़ने पर वह यह कदम भी उठाने के लिए तैयार रहेगा।’’ मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया, ‘‘मैंनेइस खतरे के संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी है। हिंदी में भेजे गए इस एसएमएस में सेंडर ने इस बात के लिए माफी मांगी है कि उसे बेहद मजबूरी में तिवारी की हत्या का फैसला लेना पड़ा है।’’
Bihar News Today, 20 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस को देंगे शिकायत: दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नीलकांत बख्शी ने बताया कि जल्दी ही इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि तिवारी के निजी मोबाइल नंबर पर शुक्रवार दोपहर 12:52 बजे यह एसएमएस आया। उन्होंने यह एसएमएस शनिवार शाम को देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
