National Hindi News, 23 June 2019 Updates: बाड़मेर में रामकथा सुनने गए लोगों पर गिरा पंडाल, करंट लगने से कई की मौत
हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News, National Today News in Hindi Updates: बीजेपी महासचिव ने कहा कि जब 21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस मना रही थी, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उसका बायकॉट किया।

राजस्थान के बाड़मेर में रविवार (23 जून) दोपहर दर्दनाक हादसा होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां रामकथा सुनने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे। अचानक पंडाल गिरने से सभी लोग उसके नीचे दब गए। वहीं, करंट फैलने से कई लोगों की मौत होने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 24 लोग घायल हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार सुबह चट्टान से कुचलकर पंजाब से आए बाइक सवार 2 पर्यटकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पंजाब में मोहाली जिले के जीरकपुर निवासी ईशान और सुनील कुमार के तौर पर हुई है। दोनों बाइक से लाहौल-स्पीति जिले में स्थित काजा जा रहे थे। रास्ते में कशांग नाला के पास सुबह छह बजे उनकी बाइक एक चट्टान की चपेट में आ गई।
Bihar News Today, 22 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली के पॉश इलाके वसंत एनक्लेव में ट्रिपल मर्डर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां बुजुर्ग दंपती और नौकरानी की हत्या कर दी गई है। उनकी शिनाख्त विष्णु माथुर, शशि माथुर व खुशबू के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Highlights
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार सुबह चट्टान से कुचलकर पंजाब से आए बाइक सवार 2 पर्यटकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पंजाब में मोहाली जिले के जीरकपुर निवासी ईशान और सुनील कुमार के तौर पर हुई है। दोनों बाइक से लाहौल-स्पीति जिले में स्थित काजा जा रहे थे। रास्ते में कशांग नाला के पास सुबह छह बजे उनकी बाइक एक चट्टान की चपेट में आ गई।
गुजरात में वड़ोदरा से लगभग 80 किलोमीटर दूर, गढ़िया गांव में 13 फीट लंबे मगरमच्छ को एक तालाब से बचाया गया। वन विभाग के अधिकारी नितिन पटेल ने कहा है कि हमने 400 किलो वजनी 13 फीट लंबे मगरमच्छ को बचाया, उसका इलाज करने के बाद हम उसे वापस छोड़ देंगे।
गुजरात में वड़ोदरा से लगभग 80 किलोमीटर दूर, गढ़िया गांव में 13 फीट लंबे मगरमच्छ को एक तालाब से बचाया गया। वन विभाग के अधिकारी नितिन पटेल ने कहा है कि हमने 400 किलो वजनी 13 फीट लंबे मगरमच्छ को बचाया, उसका इलाज करने के बाद हम उसे वापस छोड़ देंगे।
पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने कृष्णा नगर सेक्टर के पास बांग्लादेश सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में हो रहे माल की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। इसमें एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि बांग्लादेशी तस्कर भाग गए। जब्त किये गए माल की मूल्य लगभग 61,99,137 बताई जा रही हैं।
मध्य प्रदेश: राजगढ़ में लिमचौहान पुलिस थाने के एसएचओ अशोक तिवारी की आज बोड़ा थाना क्षेत्र में एक ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो जाने से मौत हो गई।
दिल्ली में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) और कैबिनेट की बैठक कल संसद एनेक्सी नई बिल्डिंग में होने वाली है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर क्षेत्र में आज साप्ताहिक बाजार में आज नक्सलियों द्वारा एक सहायक कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
हैदराबाद की रेहाना बेगम जिसकी कुवैत में एक एजेंट द्वारा तस्करी की गई थी, उसको भारतीय सरकार और भारतीय दूतावास के द्वारा बचाया जा चुका है। रेहाना बताती है कि वहां उन्हें कर्मचारियों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। रेहाना ने मोदी सरकार का धन्यवाद किया है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रविवार (23 जून) को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इसमें दानिश अली को लोकसभा में बसपा का नेता चुना गया। वहीं, आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। आकाश आनंद और रामजी गौतम बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक बने हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतर्राज्यीय जालसाज समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 36 एटीएम कार्ड, 45 हजार रुपए, एक तमंचा, कारतूस और आई-10 कार आदि सामान बरामद किया गया। पुलिस समीर के 2 साथियों की तलाश कर रही है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने रविवार को अपने निर्वाचित क्षेत्र पटपड़गंज में एक सीसीटीवी कैमरा लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में शहर को सुरक्षित बनाने के लिए हमारी सरकार ने शहर भर में 3 लाख कैमरे लगाने की योजना तैयार की है।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार सुबह चट्टान से कुचलकर पंजाब से आए बाइक सवार 2 पर्यटकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पंजाब में मोहाली जिले के जीरकपुर निवासी ईशान और सुनील कुमार के तौर पर हुई है। दोनों बाइक से लाहौल-स्पीति जिले में स्थित काजा जा रहे थे। रास्ते में कशांग नाला के पास सुबह छह बजे उनकी बाइक एक चट्टान की चपेट में आ गई।
तेलंगाना के बाछुपल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में लापता हुए एक व्यक्ति के मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद एक शख्स टावर पर चढ़ गया। इसके बाद वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। बातचीत करके उसे नीचे उतारा गया और आंध्र पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि का अवलोकन करना और उनकी सोच का अनुसरण करना दो अलग-अलग बातें हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र को एकजुट करते थे, लेकिन ममता जी की राजनीति देश को विभाजित करती है।
लखनऊ में रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इस मीटिंग में पहुंचे नेताओं को प्रवेश करने से पहले मोबाइल, बैग, पेन, कार की चाबी समेत अपना सभी सामान जमा कराना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी आज गौरीगंज में आयोजित गोद भराई और 'अन्नप्राशन' के कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान स्मृति ईरानी ने जिले के लेखपालों को 240 लैपटॉप भी बांटे।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने योग दिवस का बायकॉट करने को लेकर शनिवार (22 जून) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘जब पूरी दुनिया उत्साह के साथ योग दिवस मना रही थी। उस दौरान ममता बनर्जी और इमरान खान ने इसका बायकॉट किया। ममता बनर्जी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच कोई अंतर नहीं है।’’’
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान मौके पर छिपे आतंकवदियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
चेन्नई सरकार का फैसला है कि वह चेन्नई के वेल्लोर में जोलारपेट्टई से पानी भरेंगे। इस पर द्रमुक विधायक और कोषाध्यक्ष दुरई मुरुगन ने कहा कि अगर राज्य सरकार यहां से पानी लेती है तो जिले में इसे लेकर भारी विरोध प्रदर्शन होगा।
बिहार के मुजफ्फरपुर में SKMCH अस्पताल के पास मिले कंकालों पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार लावारिस शव जलाने के लिए 2000 रुपए देती है, मगर पैसे बचाने के चक्कर में ज्यादातर कर्मचारी ऐसा नहीं करते। बाकी इसके पीछे असली सच्चाई क्या है, वह वक्त ही बताएगा। बहरहाल मीडिया इसे अलग तरीके से पेश कर रहा है।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने रविवार (23 जून) को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी के सभी संसद सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन को अंतिम चर्चा होने की जानकारी मिली है
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रविवार को इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी के परिजनों और दोस्तों ने मिलकर जश्न मनाया। बता दें शनिवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबले में मोहम्मद शमी ने हैटट्रिक लेकर भारत को जीत दिलाई थी।
तेलंगाना में विकाराबाद के एक व्यक्ति ने नगर निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि नगर निगम ने 20 आवारा कुत्तों को मारकर डंप यार्ड में दफन कर दिया। पुलिस ने आईपीसी की क्रूरता निवारण अधिनियम 11 की धारा 11 और आईपीसी की धारा 429 के तहत एफआईआर दर्ज की है। डंप यार्ड से कुत्तों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
तेलंगाना राचकोंडा इलाके में ईटीवी चैनल में निर्माता निर्देशक "श्रीदेवी तुममाला" के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के आरोप एक महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला का नाम वाई श्रीलेठा बताया जा रहा है, जो फर्जी अकाउंट के बल पर मासूम लोगों को धोखा दे रही थी।
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत पर पूरे देश ने जांच की मांग की थी। इसके बावजूद पंडित नेहरू ने जांच का आदेश नहीं दिया। इतिहास इस बात का गवाह है और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। नड्डा ने यह बात श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कही।
आज (23 जून) श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा मुख्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।
इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने रविवार को टीवी पर बताया कि देश के सेना प्रमुख को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने देश के एक स्वायत प्रांत में तख्तापलट के प्रयास को भी विफल कर दिया है। सैन्य वर्दी पहने हुए अहमद ने रविवार सुबह बताया कि सेना प्रमुख सीअरे मेकोनेन को किसी ने गोली मार दी है। फिलहाल मेकोनेन की हालत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
कम्बोडिया में निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बता दें कि इस इमारत का निर्माण चीन की कंपनी करा रही थी। यह घटना दक्षिण पश्चिमी कम्बोडिया के तटवर्ती सिहानुकविले कस्बे के कसीनो-रिसॉर्ट में शनिवार को हुई थी। इस संबंध में चीनी इमारत के मालिक, निर्माण कंपनी के प्रमुख और ठेकेदार समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
डीजी कोस्ट गार्ड राजेंद्र सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को समुद्री बल के लिए एक नया भर्ती केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। यह भर्ती केंद्र देहरादून में स्थापित होगा, जो उत्तराखंड के साथ हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों को भी कवर करेगा।
आज (23 जून) को संजय गांधी की पुण्यतिथि है। ऐसे में बीजेपी सांसद मेनका गांधी व उनके बेटे वरुण गांधी ने दिल्ली में उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें संजय गांधी की मृत्यु 23 जून 1980 को विमान हादसे के दौरान हो गई थी।
वाराणसी के दशाश्वमेध के मीरघाट पर एक जर्जर घर का कुछ हिस्सा ढह गया। इससे बिजली का पोल भी गिर गया, जिससे इलाके में करीब 6 घंटे तक बिजली गुल रही।
ओआहू द्वीप के पास छोटी हवाई पट्टी से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक स्काई डायविंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को हुए हादसे में पहले नौ लोगों के मरने की सूचना थी जिसमें तीन कंपनी के ग्राहक और छह कर्मचारी शामिल थे।
पश्चिमोत्तर सीरिया में सरकार विरोधी गढ़ पर सीरियाई सेना के हवाई हमले में शनिवार को तीन बच्चों सहित आठ नागरिक मारे गए। ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हवाई हमले में साराकीब शहर में तीन नागरिक मारे गए हैं। इन हमलों में मारेत-अल-नुमान में दो जबकि मार जिता में एक बच्चे की मौत हुई है। दो अन्य लोगों की मौत कंसाफ्रा और खान अल सुबुल गांव में हुई है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’ हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने योग दिवस के दौरान कई ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने आर्मी के डॉग को योग करते दिखाया था। बता दें कि राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने आलोचना की थी।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में टीन की छत वाले एक मकान पर नीम का पेड़ गिर जाने से 28 वर्षीय एक महिला समेत उसके दो बच्चों की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना खामगांव तालुका के घाटपुरी इलाके के आनंदनगर में शाम सवा सात बजे हुई।
दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में सीबीएसई द्वारा छात्रों से ली जाने वाली परीक्षा फीस का भुगतान अगले वर्ष से करेगी। यह घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में की। उक्त कार्यक्रम का आयोजन बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए किया गया था। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच सभी बच्चों का अधिकार है। सरकार छात्रों की परीक्षा फीस का भुगतान करेगी। जल्द ही सरकार नीट और जेईई के लिए छात्रों के वास्ते कोचिंग की व्यवस्था करेगी।’’ उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी गई है और परिवार की आय का नियम भी हटा दिया गया है।
मानसिक विक्षिप्त लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने तथा मारपीट करने के आरोप में शनिवार को तीन नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पीड़ित बच्चे की बाद में जख्मों के कारण मौत हो गई। गुरुग्राम पुलिस के जनसपंर्क अधिकारी (पीआरओ) सुभाष बोकन ने कहा कि मृतक के पिता ने सेक्टर पांच में आसपास में ही रहने वाले तीन नाबालिग बच्चों द्वारा 14 जून को अपने 15 वर्षीय बेटे को प्रताड़ित किये जाने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि मृतक जन्म से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि ईरान के खिलाफ सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाये जाएंगे। ट्रंप ने इसके कुछ ही घंटे पहले कहा था कि यदि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे तो वह उसके (ईरान के) सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हम ईरान के ऊपर सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं।’’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब ईरान के ऊपर से प्रतिबंध हटा लिये जाएंगे और वह फिर से उत्पादक एवं समृद्ध देश बन जाएगा। यह जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है।’’