कर्नाटक में सियासी संकट के बीच कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है, ‘‘हम किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं कर रहे हैं। सीएम कुमारस्वामी खुद हॉर्स ट्रेडिंग में संलिप्त हैं। वे खुद विधायकों को पैसा और मंत्री पद का लालच दे रहे हैं। खरीद-फरोख्त से बचने के लिए कर्नाटक बीजेपी के सभी विधायक गुड़गांव में ही ठहरे हुए हैं।’’ वहीं, सीएम एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और चिंता करने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली गए थे BJP विधायक, नहीं लौटे कर्नाटक : जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक बीजेपी के 104 विधायक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। इस बीच कर्नाटक में सियासी संकट शुरू होने के बाद उन्हें गुड़गांव स्थित एक रिसॉर्ट में रोक लिया गया है। हालांकि, यह अभी पता नहीं चला है कि ये सभी विधायक गुड़गांव में कब तक रहेंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिलने तक सभी विधायक कर्नाटक नहीं लौटेंगे।

मंगलवार को दो निर्दलियों ने वापस लिया था समर्थन : बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार से 2 विधायकों (एच नागेश, निर्दलीय और आर शंकर, केपीजेपी) ने समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद सत्तारूढ़ दलों ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा दिया। सीएम कुमारस्वामी ने कहा था, ‘‘मैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा से पूछना चाहता हूं कि हमारी पार्टी के विधायकों को मकर संक्रांति मनाने के लिए ले गए हैं या किसी अन्य कारणों से?’’ सीएम ने कहा कि कांग्रेस के 5 विधायकों के मुंबई में बीजेपी के नियंत्रण में होने की बात गलत है। वे पांचों विधायक हमारे संपर्क में हैं।

येदियुरप्पा देख रहे एक बार फिर सीएम बनने का सपना : कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, ‘‘हमारी पार्टी का कोई विधायक इस्तीफा नहीं देने वाला है। मैंने अपने विधायकों से संपर्क किया है और इसलिए मैं यह पूरे विश्वास से कह रहा हूं। गुरुवार शाम तक आपको कर्नाटक के बारे में स्पष्ट तस्वीर दिख जाएगी।’’ वहीं, कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ माने जाने वाले मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने कहा कि कुमारस्वामी की सरकार को कोई खतरा नहीं है। येदियुरप्पा एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।