जम्मू-कश्मीर से जुड़े आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद एक उत्साहित बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। मध्य प्रदेश की रतलाम सीट से सांसद गुमान सिंह डामोर ने उन्हें ‘युगपुरुष’ बताते हुए कहा कि पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मिलना चाहिए। डामोर ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाए जाने को साहसिक कदम करार दिया।

शून्यकाल में उठाई मांगः डामोर ने कहा, ‘मोदी जी युगपुरुष हैं। कई दूसरे देशों ने उन्हें सम्मानित किया है। आर्टिकल 370 पर फैसला लेकर उन्होंने पूरे देश को खुश होने का मौका दे दिया है। मैं मांग करता हूं कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।’ डामोर ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह बयान दिया।

रवि किशन और प्रज्ञा ठाकुर ने भी की तारीफः सोमवार को शून्यकाल के दौरान कुल 74 सांसदों ने मुद्दे उठाए। अपने मुद्दों पर बयान के दौरान गोरखपुर सांसद रवि किशन, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विजय कुमार दुबे और विष्णु दत्त शर्मा ने भी आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की।

हाल ही में मिल चुके हैं ये बड़े सम्मानः बता दें कि पीएम मोदी को रूस के सबसे बड़े सम्मान सैंट एंड्र्यू द अपोस्टल से नवाजा गया था। यह सम्मान उन्हें दोनों देशों के बीच मित्रता और साझेदारी बढ़ाने के लिए दिया गया था। हाल ही में उन्हें संयुक्त अरब अमीरात ने जायेद मेडल से सम्मानित किया था। इसके अलावा उन्हें फिलीप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड और सियोल शांति पुरस्कार 2018 भी मिल चुका है।