बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने योग दिवस का बायकॉट करने को लेकर शनिवार (22 जून) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘जब पूरी दुनिया उत्साह के साथ योग दिवस मना रही थी। उस दौरान ममता बनर्जी और इमरान खान ने इसका बायकॉट किया। ममता बनर्जी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच कोई अंतर नहीं है।’’

यह है मामला: बता दें कि पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था, जिसके बाद पूरे देश में इस दिन योग दिवस मनाया जाता है। वहीं, विदेशों में भी इसका अनुसरण किया जाता है। 2019 में अपने दूसरे कार्यकाल में 21 जून को पीएम मोदी ने 5वें योग दिन मनाया। इस दौरान पूरे देश व दुनिया के लोगों ने योग किया। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने योग दिवस का बहिष्कार किया था।

National Hindi News, 23 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

विजयवर्गीय ने बोला हमला: ममता बनर्जी के इस बायकॉट पर बीजेपी महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कर डाली। विजयवर्गीय ने कहा कि पूरी दुनिया योग दिवस मना रही थी, लेकिन इन्हीं दोनों ने इसका बायकॉट किया। ऐसे में ममता बनर्जी भी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान जैसी ही हैं।

Bihar News Today, 20 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना: इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’ हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने योग दिवस के दौरान कई ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने आर्मी के डॉग को योग करते दिखाया था। बता दें कि राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने आलोचना की थी।