Tejashwi Yadav Bihar Elections: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा, “2014 के बाद, जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं सभी संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया है। बीजेपी आईटी सेल को चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही चुनाव की तारीखों का पता चल जाता है।” तेजस्वी ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को ईमानदारी से काम करना चाहिए और अगर वे किसी से प्रभावित होती हैं तो न्याय नहीं हो पाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि देश की जनता मानती है कि सभी संस्थाएं बीजेपी के प्रकोष्ठ के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
‘मुझे BJP छोड़ने के लिए मजबूर किया गया…’, यू ट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा पार्टी को अलविदा
तेजस्वी यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर हाल ही में लगाए गए आरोपों का समर्थन भी किया। बताना होगा कि राहुल गांधी ने भारत के कई प्रमुख अखबारों में एक लेख लिखकर आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।
आयोग ने मतगणना क्यों रोकी- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “2020 के चुनाव में हमने सरकार बना ली थी। चुनाव आयोग ने तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की, शाम को मतगणना क्यों रोक दी गई और इसे रात में क्यों शुरू किया गया?” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राजद के जिन उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया गया था उन्हें बाद में हारा हुआ बता दिया गया।
बिहार में 5 से 6 महीने के अंदर विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू-बीजेपी सरकार के खिलाफ महागठबंधन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख चेहरे के तौर पर मैदान में उतरेंगे।
विधानसभा चुनावों के साथ ही बिखर रहा विपक्ष? इंडिया गठबंधन के भविष्य पर उठने लगे सवाल
राहुल गांधी ने लगाए “मैच फिक्सिंग” के आरोप
बताना होगा कि राहुल गांधी के द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में “मैच फिक्सिंग” के आरोपों को लेकर पहले से ही काफी राजनीतिक बयानबाजी चल रही है। हालांकि भाजपा ने उनके दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि इस तरह के आरोप लगाकर फर्जी नैरेटिव गढ़ने की कोशिश की जा रही है।
तेजस्वी यादव के अलावा राहुल गांधी को अन्य विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि चुनाव आयोग को राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राहुल गांधी के लेख लिखने का कोई मतलब नहीं है और उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं देगा।
यह भी पढ़ें- बिहार के अगले ‘नीतीश कुमार’ बनना चाहते हैं चिराग पासवान?