Arvind Kejriwal: बीजेपी विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हें 5 ऑटोरिक्शा उपहार में देने पहुंचे हैं। कुछ दिन पहले अहमदाबाद में केजरीवाल को ऑटोरिक्शा यात्रा के लिए गुजरात पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी। इसे लेकर अब बीजेपी ने उन पर हमला बोला है। इसी क्रम में उनके घर पर बीजेपी विधायकों ने ऑटोरिक्शा के साथ प्रदर्शन किया और उन्हें नौटंकीबाज मुख्यमंत्री करार दिया है।

विधायकों का कहना है, “मुख्यमंत्री चार्टेड प्लेन से यात्रा करते हैं, दिल्ली सरकार की महंगी लग्जरी कार का उपयोग करते हैं, 70 पुलिसवालों के एस्कॉर्ट में वह चलते हैं और यहां से चार्टेड प्लेन में अहमदाबाद जाते हैं और वहीं जाकर ऑटो में चलने की नौटंकी करते हैं। वह एक शिकारी की तरह दाना ड़ालकर भोली-भाली जनता को फंसाना चाहते हैं, ऐसे मुख्यमंत्री को हम एक्सपोज कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जिस राज्य के आप मुख्यमंत्री हैं वहां तो आप महंगी गाड़ियों में चल रहे हैं, यहां भी ऑटो की सवारी लीजिए।

प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा, “केजरीवाल जी का दोगला चरित्र है, जो दिल्ली से गुजरात चार्टेड प्लेन से जाते हैं और वहां उतरकर लोगों को भरमाने के लिए थ्रीविलर में घूमते हैं तो हमारा कहना है कि वह यहां भी दिल्ली सरकार की 27 गाड़ियों का काफिला छोड़कर वह थ्रीविलर में यात्रा करें।”

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल के पास 27 वाहनों का काफिला है, लेकिन गुजरात में उन्होंने जो ऑटोरिक्शा में ही यात्रा करने पर जोर दिया वह उनका नाटक था। बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान केजरीवाल ने 12 सितंबर को अहमदाबाद में एक ऑटो चालक के घर पर भोजन किया था। इसके लिए वह ऑटो से यात्रा कर रहे थे।

इस दौरान गुजरात पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें ऑटोरिक्शा की यात्रा करने से रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद एक पुलिसकर्मी और दो पुलिस वाहन के साथ मुख्यमंत्री ने ऑटोरिक्शा से यात्रा की थी।