पंकज रोहिला
नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ने युवा संसद से लेकर किक्रेट के मैदान तक पहुंचने की तैयारी की है। इसके लिए अब मार्च तक विशेष मुहिम चलाई जाएगी। मुहिम में पार्टी का सीधा फोकस युवा होंगे। भाजपा नेतृत्व ने देश के सभी राज्यों को इस चुनावी प्लान की योजना दी है। दिल्ली में युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पार्टी की इस रणनीति को लागू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दिल्ली टीम इस योजना के तहत सातों लोकसभा क्षेत्रों को ध्यान में रखकर पार्टी की योजना को लागू करेगी। इस पहल की सबसे खास बात है कि युवाओं को सीधे राजनीतिक सक्रियता से जोड़ने के लिए युवा संसद आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत उत्तरी व दक्षिणी कैंपस से होगी। इसके बाद दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों में युवा संसद बनाकर केंद्र सरकार की नीतियों पर चर्चा की जाएगी। संसद के बाद इसे टाउन हॉल व्यवस्था तक लाया जाएगा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में छोटे- छोटे टाउन हॉल बनाए जाएंगे और वहां गंभीर मसलों पर चर्चा कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त युवाओं का रुझान खेलों की तरफ अधिक रहता है। इसका लाभ भी भाजपा लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कमल कप प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके बाद पार्टी इन युवाओं के साथ ही अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन करेगी। इसकी जिम्मेवारी युवा मोर्चा से जुड़े वरिष्ठ नेताओं को दी गई है।
हर घर पहुंचेगा भाजपा का झंडा: दिल्ली में इसके तहत पार्टी की योजना है कि हर घर के बाहर स्टीकर व झंडा लगा होगा। इसके अतिरिक्त एक विशेष कमल ज्योति कार्यक्रम भी तैयार किया गया है। इसके तहत हर बूथ पर कमल ज्योति जलाई जाएगी। इससे सीधे उन लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा जिन्होंने केंद्र सरकार के कार्यकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है। भाजपा नेता जय प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें केंद्र सरकार की नीतियां जैसे गांव में बिजली, बचत खाते खुलवाना, फ्री इलाज योजना, कौशल विकास योजना, स्किल्ड इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को शामिल किया गया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली में एक ही दिन में एक ही समय पर एक विशेष बाइक रैली अभियान होगा। इसे कमल संदेश मोटर साइकिल महारैली का नाम दिया गया है। इसके लिए पार्टी ने 2 मार्च का दिन तय किया गया है।
इसके अलावा अन्य योजनाएं भी हैं। युवा मोर्चा के नंबर 800078007 पर कोई भी युवा एक मिस कॉल से सीधे पार्टी से जुड़ सकेगा। इसे नेशनल विद नमो वालेंटियर मुहिम का नाम दिया गया है। एक विशेष युवा आइकन नेटवर्क तैयाार होगा और युवाओं के बीच में आॅनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। वाट्सऐप गु्रप बनाएंगे, नमो एड डाउनलोड कराए जाएंगे। जगह- जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाएंगे

