पश्चिम बंगाल के विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP)और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक भिड़ गए। विवाद तब हुआ जब बीरभूम में हुई हिंसा के मद्देनजर भाजपा ने मांग की कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सदन में बोलें। वहीं दिल्ली विधानसभा में भी बवाल हुआ है। यहां भाजपा विधायक सदन के बेंच पर चढ़ गए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए असंसदीय शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया। इसके मद्देनजर तीन बीजेपी सदस्‍य सस्‍पेंड हो गए हैं।

बंगाल में भाजपा के पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया – बंगाल विधानसभा में झड़प के बाद भाजपा के पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष और दीपक बरमन शामिल हैं। घटना के दौरान भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने भी दावा किया कि उन्हें भी चोटें आई हैं।

क्या छुपाना चाहती हैं ममता बनर्जी : अमित मालवीय- इस बीच भाजपा नेता और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में विधायकों को एक-दूसरे को धक्कामुक्की करते और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। मालवीय ने ट्वीट करके कहा, ” पश्चिम बंगाल विधानसभा में बवाल। टीएमसी विधायकों ने बंगाल के राज्यपाल के बाद अब मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा सहित भाजपा विधायकों पर हमला किया। वे सदन के पटल पर रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे। क्या छुपाना चाहती हैं ममता बनर्जी?”

सुवेंदु अधिकारी का आरोप- भाजपा विधायकों ने आगे विधानसभा के बाहर विरोध मार्च निकाला। सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ” हमने सदन के आखिरी दिन होने के कारण राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की। ऐसा नहीं होने पर संवैधानिक तरीके से विरोध किया। इसके बाद सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों और टीएमसी विधायकों ने हमारे साथ (भाजपा विधायकों) के साथ मारपीट की। विधायक सदन के अंदर सुरक्षित नहीं है। टीएमसी के विधायकों ने हमार 8-10 विधायकों के साथ मारपीट की।”

बेंच पर खड़े होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी – दिल्ली विधानसभा सत्र में सोमवार को बेंच पर खड़े होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने पर भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायकों को सदन से बर्खास्त कर दिया गया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को सदन में बवाल मच गया। इस मुद्दे पर सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा।

क्या है मामला- आप विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा से माफी मांगने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आदेश गुप्ता ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर टिप्पणी को लेकर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने सदन में अपने भाषण में भाजपा नेताओं पर फिल्म का प्रचार करने का आरोप लगाया था। साथ ही फिल्म के निर्माताओं से उसको यूट्यूब पर अपलोड करने को कहा था।

बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया? सिसोदिया – दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कश्मीरी पंडित कश्मीर वापस जाने का मौका चाहते हैं। बीजेपी 8 साल से सत्ता में है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया? बीजेपी को कश्मीर फाइल्स की चिंता है, कश्मीरी पंडितों की नहीं। सीएम केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के लिए बहुत कुछ किया। दस्तावेजों के अभाव में भी 223 शिक्षकों को स्थायी दर्जा दिया, पेंशन प्रणाली को सुव्यवस्थित किया, दिल्ली में कश्मीरी पंडितों को प्रति माह 3000 रुपये प्रदान किए।