Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायक धरने पर बैठे हैं। जहां एक तरफ आप विधायक दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिल्ली सरकार की शराब नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने हजारों करोड़ रुपए का शराब का घोटाला किया है जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीधे-सीधे शामिल हैं। उनके खिलाफ एफआईआर हुई है।

उन्होंने यह भी कहा, “सीवीसी ने रिपोर्ट दे दी है कि दिल्ली के स्कूलों में जो कच्चे क्लासरूम और शौचालय बनाए गए हैं, एक शौचालय पर 33 लाख रुपया खर्चा हुआ है। लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का इन्होंने घोटाला किया है। 2020 में रिपोर्ट आ गई, उसे दबाकर बैठ गए। हम उनसे शराब घोटाला, स्कूलों में क्लासरूम और शौचालय बनाने में हजारों रुपए के घोटाले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, इस पर अरविंद केजरीवाल से हमें पूछना है कि वो चर्चा से भाग क्यों रहे हैं?”

वहीं, आप विधायक दीलीप पांडे ने कहा, “आज हम सभी विधायक साथी LG साहब की CBI-ED जांच की मांग को लेकर विधानसभा में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे रहेंगे। उम्मीद है कि हमारी न्याय की जो गुहार है वो सही कानों तक पहुंचेगी। सीबीआई दर्ज करेगी और इस मामले की निष्पक्षता से जांच होगी।”

इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि मंगलवार को सीबीआई उनका बैंक लॉकर देखने वाली है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, “कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।”

बता दें कि 19 अगस्त को सीबीआई ने सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 14 घंटे की इस रेड में सीबीआई ने डिप्टी सीएम का मोबाइल फोन और कंप्यूटर भी जब्त किया था। शराब नीति मामले में सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है।