भाजपा ने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता संजय राउत अहमदाबाद की तुलना ‘मिनी पाकिस्तान’ से करने की बात कहकर गुजरात को ‘बदनाम’ कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें गुजरात और अहमदाबाद के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। राज्यसभा सांसद राउत ने कहा था कि क्या अभिनेत्री कंगना रनौत में इतना साहस है कि वह अहमदाबाद की तुलना ‘छोटे पाकिस्तान’ से उसी प्रकार कर सकें जैसे उन्होंने मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) बताया था।

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रनौत द्वारा मुंबई को असुरक्षित बताए जाने के बाद अभिनेत्री और राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। शिवसेना सांसद ने कहा, ‘अगर वह लड़की मुंबई और महाराष्ट्र को मिनी पाकिस्तान कहने के लिए माफी मांग लेगी तो मैं भी इसके बारे में सोचूंगा। क्या उसमें इतना साहस है कि अहमदाबाद के लिए यही कह सके?’ राउत की टिप्पणी पर गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि शिवसेना नेता ने अहमदाबाद को छोटा पाकिस्तान कहकर गुजरात का अपमान किया है।

Bihar Election 2020 Live Updates

उन्होंने कहा, ‘उन्हें गुजरात, अहमदाबाद और अहमदाबादियों से माफी मांगनी चाहिए।’ पंड्या ने कहा कि शिवसेना को गुजरात, गुजरातियों और गुजरात के नेताओं को ‘जलन, घृणा और द्वेष की भावना से निशाने पर लेना’ बंद करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘गुजरात महात्मा गांधी और सरदार पटेल का है। पटेल ने 562 रियासतों को एकजुट कर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत किया है। उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद को पाकिस्तान में मिलने से रोका और हिम्मत व ताकत से भारत का हिस्सा बनाया।’

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का सरदार पटेल का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया है जो गुजरात से हैं। उन्होंने कहा कि अतीत और वर्तमान में भारत की एकता और अखंडता के लिए गुजरात के योगदान याद रखा जाना चाहिए। (एजेंसी इनपुट)