Bhupesh Baghel on Bilawal Bhutto: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Pakistan Foreign Minister) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के साथ हैं।

क्या बोले भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा, “मैं बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करता हूं। पीएम के बारे में इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं होगा। इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए। हमारे देश के पीएम के बारे में किसी अन्य देश के नेता इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। PM के साथ हम खड़े हैं।”

बिलावल के बयान से देश में मचा बवाल

बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री मोदी पर बयान से देश में बवाल मच गया है। विपक्ष भी उनके इस बयान की कड़ी निंदा कर रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी पाक विदेश मंत्री को नसीहत दी है कि आपके लिए बेहतर ये होगा कि आप अपने देश का आत्मनिरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि बिलावल को बेनजीर भुट्टो समेत हजारों पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के कारणों पर गौर करना चाहिए।

सिंघवी ने पाकिस्तान के बढ़ते कर्ज, आर्थिक संकट और आतंकवाद का जिक्र करते हुए बिलावल को इन मुद्दों पर ध्यान देने की नसीहत दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिलावल भुट्टो ने एक विदेश मंत्री की तरह नहीं बोला। उनको सुनकर ऐसा लगा जैसे कोई दुष्प्रचार करने वाला बोल रहा हो।

क्या बोले थे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

बिलावल भुट्टो संयुक्त राष्ट्र बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क में थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोला। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान द्वारा पनाह देने की बात कही गई थी। इस पर बिलावल ने कहा कि पीएम बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को आरएसएस का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री करार दिया। था। पाक विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत सरकार हिटलर की विचारधारा में विश्वास करती है।