राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने शुक्रवार (2 नवंबर) को एक स्थानीय अदालत में अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की गुहार लगाई। संबंधों में सामंजस्य नहीं होने को वजह बताते हुए तलाक मांगा गया है। वहीं, शनिवार को तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “यह सच है कि मैंने तलाक के लिए अर्जी दायर की है। हमने कोर्ट में अर्जी दी है। अब हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। घुट-घुटकर जीने से कोई फायदा नहीं है। ऐश्वर्या हाई सोसाइटी की है। हमारा उनका मेल नहीं खाता। कमान से तीर निकल चुका है तो यह अंजाम तक पहुंचेगा। ये झूठ बात है कि मैं ऐश्वर्या को बचपन से जानता हूं।”

तेजप्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “घर में किसी भी तरीक का कुछ समस्या चल रहा था और मेरा व उनका मेल नहीं खाता है। हम पूजा-पाठ और धार्मिक किस्म के आदमी हैं। वो हाई सोसायटी में रही हैं। वो हाई क्लास में रही हैं। दिल्ली में रही हैं। इसलिए कुछ बात को लेकर हमारा मेल नहीं खाता है। छह महीने मैंने काफी कोशिश भी किया। यहां तक की मेरे मम्मी-पापा को भी मैंने समझाने का काम किया कि हमारा इनका मेल नहीं खाता है। इसके बावजूद हमको जबरदस्ती मोहरा बनाया गया है। हमारे फैमली के लोग भी हमारा साथ नहीं दे रहे हैं। इसलिए घुट-घुट कर जीने से अच्छा है कि हम अपना फाइल करें। इसलिए हमने अपना फाइल किया है। हमने अपने मम्मी और पापा से भी काफी बात की, लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी। मैंने मना भी किया था कि अभी मैं शादी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन फिर भी हमको मोहरा बनाया गया। जब कोई मेल ही नहीं खाता है तो फिर रिश्ता कैसे बढ़ाया जाए। एक-दो महीने से ऐश्वर्या राय से मेरी कोई बात ही नहीं हुई है।”

राजद नेता ने आगे कहा, “मेरे पिता लालू यादव जी को सब मालूम है। उनकी आंख के सामने सब हुआ है। वे (ऐश्वर्या) सबके सामने झगड़ा करती थी। मेरी मां और भाई तेजस्वी को भी सब मालूम है। उनके व्यवहार के बारे में भी किसी से नहीं छिपा है। जो हुआ सामने हुआ है। इसका पुख्ता सबूत है। कोर्ट के सामने पुख्ता सबूत रखेंगे। मेरे घर में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो घर फोड़ने में लगे हुए है। वही सब ये कारनामा करवाए हैं। जिंदगी मुश्किल से मिलता है। जिंदगी घुट-घुटकर जीने से क्या फायदा है। हम जरूर तलाक लेंगे। अभी जो लड़ाई की शुरूआत की है, वह लड़ेंगे। हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। ये अफवाह उड़ाया गया कि मैं ऐश्वर्या को बचपन से जानता था। ये सरासर झूठ है।”

बता दें कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी लगभग छह महीने पहले गत 12 मई को हुई थी। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैरोल पर रिहा होकर शादी में शिरकत की थी। अभी इस शादी को एक साल भी नहीं हुए कि तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दायर कर दी। उन्होंने पटना व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है, जिसे अदालत ने सूचीबद्ध कर लिया है। अदालत ने इस अर्जी को सूचीबद्ध करते हुए केस नंबर 1208/2018 देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर मुकर्रर की है।

तेजप्रताप ने अपने तलाक का आधार पत्नी ऐश्वर्या राय का क्रूर व्यवहार बताया है। साथ ही उसमें लिखा गया है कि दांपत्य जीवन में उन्हें पत्नी के व्यवहार से काफी दुख पहुंचा है। इसलिए उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है। लेकिन तेजप्रताप की तलाक की अर्जी एकतरफा है। यूं कहें तो ऐश्वर्या ने तलाक में अपनी सहमति नहीं दी है। तेजप्रताप यादव के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने कहा, “अर्जी 1 नवंबर को फैमली कोर्ट में दायर की गई है। अब आगे कोर्ट का फैसला होगा। हिंदू मैरेज एक्ट 13 ए में यह व्यवस्था है। उसी के तहत फाइल किया गया है। तलाक एक तरफ या दोनों तरफ से फाइल किया जाता है। केस एडिमट होने के बाद नोटिस जारी किया जाएगा। फिर फैसला आएगा।”