राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल कर धार्मिक स्थलों की सैर कर रहे हैं। कभी बनारस, कभी वृंदावन तो कभी ब्रज। वे अपनी यात्रा के दौरान का कुछ वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। हालांकि, अपने परिवार से दूरी बनाए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वृंदावन और मथुरा के बाद तेजप्रताप रविवार (19 नवंबर) को अपने दोस्तों के साथ बरसाने के एक मंदिर में देखे गए हैं। यहां उन्होंने अपने सिर पर पगड़ी बांधी हुई थी। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि तेजप्रताप ने घर लौटने के संकेत दिए हैं। पिता की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद उनके रूख में थोड़ी नरमी आयी है, लेकिन वे अभी भी अपने शर्तों पर अड़े हुए हैं।

राबड़ी देवी आईआरसीटीसी से जुड़े एक मामले में पेशी को लेकर रविवार को दिल्ली पहुंची हैं। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में तेजप्रताप की राबड़ी देवी से मुलाकात हो सकती है। राबड़ी देवी के दामाद और कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल दोनों की मुलाकात करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इनके साथ ही भाई तेजस्वी सहित पूरे परिवार के लोग तेजप्रताप को मनाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप मां राबड़ी देवी से फोन पर कभी-कभी बात कर रहे हैं। पिता लालू यादव की बिगड़ती तबीयत की वजह से तेजप्रताप का गुस्सा थोड़ा कम हुआ है।

इस बीच तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच विवाद की नई वजह सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐश्वर्या हर बात में अपनी सास राबड़ी देवी की हां में हां मिलाती थी। तेजप्रताप आवास में रह रहे कुछ लोगों को बाहर करना चाहते थे। साथ एक विधायक को भी वे नापसंद करते थे। इस मामले पर बात करने के दौरान राबड़ी देवी ने तेजप्रताप को काफी समझाया। इस दौरान ऐश्वर्या भी राबड़ी देवी की हां में हां मिलाती रहीं। बहरहाल, पूरा लालू परिवार तेजप्रताप को मनाने में जुटा हुआ है। उन्हें वापस घर बुलाने के प्रयास में है।