राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव का आज जन्मदिन है। चारा घोटाला मामले में कोर्ट से 14 साल जेल की सजा पाए लालू बिगड़ती तबियत और अंगों के काम करने में दिक्कत की वजह से रांची के रिम्स अस्पताल में हैं। वे करीब 1 साल से यहां भर्ती हैं। इसे लालू के जीवन का सबसे मुश्किल वक्त कहा जा सकता है। इतना ही नहीं उनके पूरे परिवार पर जमीन घोटाला, बेनामी संपत्ति, आय से अधिक संपत्ति, पद का दुरुपयोग करने समेत मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग रहे हैं। इससे पहले 2015 में महागठबंधन के साथ बिहार की राजनीति में वापसी करने वाले लालू और उनकी पार्टी की सत्ता ज्यादा दिन नहीं चली। नीतीश कुमार ने जेडीयू को फिर से एनडीए का हिस्सा बना लिया। अब घोटालों के आरोपों में डूबे लालू के परिवार पर जदयू-भाजपा समेत सभी विपक्षी निशाना साध रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद लालू यादव कहते रहे हैं कि वह टूटने वाले नहीं है। वे आरएसएस और बीजेपी को नेस्तनाबूद करके दम लेंगे।
लालू का सफरनामा:
गोपालगंज के फुलवरिया में एक गरीब किसान-चरवाहा परिवार में 11 जून 1948 को लालू प्रसाद यादव का जन्म हुआ था। एबीपी न्यूज चैनल के मुताबिक गोरे और गोल-मटोल होने की वजह से पिता कुंदन राय ने उनका नाम लालू रखा। सभी भाई-बहनों में लालू सबसे छोटे हैं। गांव के स्कूल से पढ़कर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया फिर एलएलबी की। छात्र जीवन में ही राजनीति में कदम रखा फिर जेपी आंदोलन से जुड़ गए। इसी आंदोलन के साथी नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी भी हैं।
गरीब परिवार में जन्मे लालू के बड़े भाई की पटना के वेटरेनरी कॉलेज में जब चपरासी की नौकरी लगी तब वह चपरासी क्वॉर्टर में रहने लगे। कहा जाता है कि 1990 में मुख्यमंत्री बनने के चार महीने बाद तक वह उसी चपरासी क्वॉर्टर में रहे थे। लालू के सभी बच्चों का जन्म भी यहीं हुआ था। लेकिन उसके बाद उन्होंने जो छलांग लगाई, वह सबके सामने है। लालू यादव पर फिलहाल करीब 200 करोड़ की संपत्ति जमा करने के आरोप हैं।
1973 में जब लालू छात्र नेता थे तब राबड़ी देवी से उनकी शादी हुई थी। उस वक्त राबड़ी की उम्र 14 साल थी। लालू-राबड़ी दंपत्ति के 9 बच्चे हैं। इनमें से सात बेटियां हैं और दो बेटे हैं। बड़ी बेटी मीसा भारती एमबीबीएस हैं और मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं। 23 दिसंबर को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी बेटी के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है। लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पहले ही कई ठिकानों पर छापे मार चुकी है।
उम्र के 70वें पड़ाव पर कदम रख चुके लालू यादव ने अपनी सातों बेटियों की शादी कर दी है। दोनों बेटों की शादी अभी नहीं हुई है। छोटा बेटा तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रहे हैं तो बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पूर्व स्वास्थ्य मंत्री। लालू यादव ने अपनी कई बेटियों की शादी राजनीतिक घरानों में की है। सबसे छोटी बेटी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते से हुई है।
1997 में जब लालू यादव चारा घोटाले में जेल जाने लगे तो रातों-रात पत्नी राबड़ी देवी को किचन से निकालकर मुख्यमंत्री बना दिया था। उस समय लालू ने पार्टी में किसी और पर भरोसा करने की बजाय सीधे पत्नी को सीएम बनाया था। राबड़ी देवी तीन बार साल 2005 तक राज्य की मुख्यमंत्री रहीं।
लालू यादव जब मार्च 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने तब केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी। वीपी सिंह चाहते थे कि रामसुंदर दास मुख्यमंत्री बनें जबकि चंद्रशेखर चाहते थे कि रघुनाथ झा सीएम बनें। तब उप प्रधानमंत्री देवीलाल ने लालू के नाम पर मुहर लगवाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था। 1990 से लेकर 1997 तक लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 2005 तक राबड़ी देवी सीएम रहीं।
लालू यादव ने 23 सितंबर 1990 को समस्तीपुर में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की राम रथ यात्रा को ना केवल रुकवाया था बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी करवाया था। आज के भाजपा सांसद आर के सिंह ने तब इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आडवाणी को गिरफ्तार करवा कर लालू ने अपनी छवि धर्मनिरपपेक्ष नेता के रूप में स्थापित कर ली जो आज तक कायम है। यही वजह है कि बिहार के यादव और मुसलमान वोट बैंक पर लालू का एकछत्र राज आज भी कायम है।
लालू यादव को सामाजिक न्याय का पुरोधा कहा जाता है। माना जाता है कि गरीबों, शोषितों, पिछड़ों को लालू यादव ने अपने शासनकाल में आवाज दी और समाज में एक नई पहचान दी। कहा जाता है कि लालू ने भूरा बाल साफ करो का नारा दिया था। इसका मतलब भू से भूमिहार, रा से राजपूत, बा से ब्राह्मण और ल से लाला यानी कायस्थ। लालू को जातिवादी नेता भी कहा जाता है।