बिहार में रामविलास पासवान की फैमिली के बीच टूट के बाद अब गंभीर आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री और रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान से जान का खतरा बताया है। पशुपति पारस ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।

पशुपति पारस ने सोमवार को अपने भतीजे चिराग पासवान पर मोकामा में उनपर हमला करवाने का भी आरोप लगाया। पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि उनके खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि चिराग पासवान उन्हें धमकी देते रहे कि उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चिराग पासवान नीतीश कुमार के पक्ष में बयान देने पर उनसे नाराज हो जाते थे। केंद्रीय मंत्री ने आगे आरोप लगाया कि पासवान यह भी कहते थे कि वह नीतीश कुमार को जेल भेजना चाहते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि उनके भतीजे उनकी हत्या करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चिराग के गुंडे उन्हें लगातार परेशान करते हैं। पशुपति पारस ने कहा कि मोकामा में भी उनपर चिराग ने ही हमला करवाया था। उन्होंने कहा- “मेरे पहुंचने से पहले चिराग वहां कार्यक्रम को संबोधित कर चुके हैं, लोगों को मेरे खिलाफ भड़का चुके थे, जैसे ही मैं पहुंचा, मेरी गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसमें चिराग की पार्टी के लोग शामिल थे”।

पारस ने आगे कहा कि मोकामा से पहले चिराग हाजीपुर में भी उनपर अटैक करवा चुके हैं। इसलिए वो सरकार से मांग करते हैं कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।

बता दें कि रामविलास पासवान की मौत के बाद लोजपा में सत्ता को लेकर चाचा-भतीजे के बीच ऐसा मनमुटाव हुआ कि पार्टी टूट गई। पांच सांसदों के साथ पशुपति पारस अलग हो गए और मोदी सरकार में मंत्री बन गए। वहीं चिराग पासवान अपने लिए आज भी राजनीतिक जमीन तलाश करते दिख रहे हैं। पार्टी में टूट के बाद से उन्हें चुनावों में अभी तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है।