बिहार के बेगूसराय में हुए गोलीकांड के बाद बिहार सरकार निशाने पर है। गिरिराज सिंह बेगूसराय से सांसद है। वह भी लगातार नीतीश सरकार पर इस गोली कांड को लेकर निशाना साध रहे हैं। वहीं आरजेडी और जेडीयू नेता गिरिराज सिंह पर निशाना साधा रहे हैं। गिरिराज सिंह के विपक्षी उन्हें नफरती बयान देने वाला नेता करार दे रहे हैं। इन्हीं सवालों का गिरिराज सिंह ने जवाब दिया और नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

गिरिराज सिंह ने बिहार तक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा, “सच छुप नहीं पाएगा और बिहार सरकार को हर प्रश्नों का जवाब देना पड़ेगा। हमारी बात से बिहार सरकार को मिर्ची लगती है। बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए। जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ ली, उसी दिन पटना में गाड़ी के शोरूम में लूट हुई और कई हत्याएं हुई। हत्याओं का सिलसिला चलने लगा। मुख्यमंत्री की नाक के नीचे से आरजेडी के पूर्व मंत्री पीरबहोर थाने में अपराधियों को छुड़ाने जाते हैं। बिहार में पहले भी जंगलराज था।”

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “इतने अपराधों के बाद भी मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि यह जंगलराज नहीं बल्कि जनता का राज है। तो वह जंगलराज को जनता का राज बता रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि पीरबहोर के कांड में बीजेपी का क्या लेना देना था। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह बेखौफ घूम रहे हैं और लोग खौफ में आ गए हैं। आम जनता दहशत में है और मुजफ्फरपुर में भी अपराध का ग्राफ बढ़ गया है।”

गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानों से अपराधियों को छुड़ाया जा रहा है और इसे पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा, “अगर मेरे बयान से बवाल होता है और मैं बवाली हूं तो मैं इतने दिनों से एमपी और एमएलए रहा हूं, सरकार के लोग मुझे बवाली कह रहे हैं। आप जाकर आम जनता से पूछ लीजिए। गिरिराज सिंह सच बोलता है। जिस तरीके से अपराध हो रहे हैं, इससे बिहार की छवि को बहुत नुकसान पहुंच रहा है।”

बता दें कि जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने गिरीराज सिंह को बिहार में नफरत और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला डायरेक्‍टर करार दिया था। उन्होंने कहा था कि गिरिराज सिंह जहां भी रहे, वहां उन्‍होंने इस तरह का काम किया है। जेडीयू नेता ने कहा कि ये खुली किताब है कि वो जहां भी रहे हैं वह इलाका शांत नहीं रहा है।