राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला जारी है। रविवार को लालू यादव नीतीश कुमार पर फिर से बरसे और उनके लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। लालू यादव ने नीतीश कुमार को अनैतिक कुमार बताया। लालू यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि नीतीश कुमार भरोसे का खून करने वाले और जनमत के डकैत हैं। लालू यादव ने लिखा, ‘वो नैतिकता, राजनीति, सामाजिक, लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार का दुष्ट बॉस है, उसने भरोसे का खून किया है, जनमत का डाला डाला है, वो अनैतिक कुमार कौन है? हालांकि लालू यादव ने अपने ट्वीट में नीतीश का नाम नहीं लिया है। लेकिन ट्वीट की भाषा और संदर्भ बताते हैं कि लालू यादव नीतीश कुमार से बेहद खफा हैं। नीतीश कुमार आरजेडी के साथ 20 महीने पुरानी सरकार को गिराते हुए बीजेपी के साथ नयी सरकार बना ली है।
He is wicked master of Moral, Political, Social, Democratic corruption, murderer of trust & dacoit of mandate. Who is that amoral Kumar?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 30, 2017
नीतीश कुमार की राजनीतिक चाल से हतप्रभ लालू यादव अब अपने इस पुराने सहयोगी के खिलाफ नये राजनीतिक आंदोलन की शुरुआत करना चाहते हैं। लालू यादव को इस आंदोलन के लिए अब नीतीश की ही पार्टी के सहयोगी शरद यादव के साथ की दरकार है। दावा किया जा रहा है कि बिहार के कद्दावर यादव नेता शरद यादव नीतीश-मोदी की इस दोस्ती से ज्यादा खुश नहीं है और पार्टी में बगावत कर सकते हैं। इसलिए लालू यादव उनपर डोरे डाल रहे हैं। शनिवार 29 जुलाई को भी लालू यादव ने ट्वीट कर शरद यादव से गुहार लगाई थी कि दक्षिणपंथी ताकतों के खिलाफ नयी राजनीतिक लड़ाई में वो उनका साथ दें। खबर है कि शरद यदाव को मनाने के लिए उन्हें केन्द्र में मंत्रीपद दिया जा सकता है। हालांकि वामपंथी नेता डी राजा ने रविवार को शरद यादव से मुलाकात के बाद कहा कि शरद यादव नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ नयी दोस्ती से नाखुश हैं।