पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजद के लोकसभा सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं है। बिहार में सुशासन लाने में नाकाम रहने के बावजूद वो प्रधानमंत्री बनने के दिन में सपने देख रहे हैं। पत्रकारों से बात करत हुए उन्होंने कहा,” नीतीश कुमार पीएम मटेरियल नहीं हैं। जो आदमी अपने राज्य में सुशासन नहीं ला सका, राज्य में हत्याएं हो रही हैं वो देश कैसे चलाएगा। नीतीश शराबबंदी का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर प्रधानमंत्री बनने के दिन में सपने देख रहे हैं। जो कभी सफल नहीं होगा। तसलीमुद्दीन अररिया जिले से चुनकर आए हैं और पांच बार सांसद रह चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा,” हाल में हुई हत्याओं को देखते हुए लगता है नीतीश राज्य में शासन चलाने में नाकाम सिद्ध हुए हैं। प्रशासन पूरी तरह विफल हो चुका है। मुख्यमंत्री स्वयं लोगो को मूर्ख बना रहे हैं। हर तरफ लूट मची हुई है। सरकार का कोई नियन्त्रण नहीं बचा है। यह वहीं नीतीश कुमार हैं जिन्होंने बीजेपी के साथ सरकार चलाते समय हर जगह शराब की दुकान खुलवाई। हॉस्पिटल के पास, मस्जिद का पास, स्कूल के , मंदिर के हर कौने में। अब अचानक उन्होंने बंदी थोप दी। मैं शराबबंदी के खिलाफ नहीं हूं लेकिन वो चरणबद्द तरीके से योजना बना कर होनी चाहिए।