बिहार के पटना में रविवार को महागठबंधन ने महंगाई के खिलाफ मार्च निकाला। इस मार्च में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए। इस मार्च में हजारों की संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता शामिल हुए और महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव इस मार्च में एक साथ नजर आए।

आरजेडी नेताओं ने मार्च की बाकायदा पूरी तैयारी की थी और एक बस भी तैयार की गई थी। इस बस के ऊपर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एक साथ नजर आए और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते रहें। आरजेडी के कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ और केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। पटना के सुगम मोड़ से लेकर गांधी मैदान तक यह मार्च निकाला गया। मार्च के बाद तेजस्वी यादव ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।

वहीं तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के साथ नजर आने पर सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आरजेडी के मार्च की आलोचना की तो कईयों ने तारीफ की। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लालू यादव और यादव परिवार की कथित संपत्ति को लेकर भी आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। बता दें कि संसद में भी महंगाई के मुद्दे पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार को घेरा था।

अर्जुन निगम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “अकूत सम्पदा अर्जित/संचित करने के बाद महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी पर नौटंकी हास्यास्पद लगती है?” नेता अशोक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि देश आजाद कराने की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं जय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि सभी विपक्षी दलों को यह काम करना चाहिए और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मार्च निकालना चाहिए।

बता दें कि मार्च निकालने से पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से बताया था कि इस मार्च में आरजेडी के साथ-साथ उसके सहयोगी दल भी शामिल होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ही महंगाई चरम पर पहुंच गई है और बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है। बिहार के अलग-अलग जिलों में भी आरजेडी और उसके सहयोगी दल सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए।