बिहार में कोरोना वायरस के चलते हालात लगातार खराब होते नजर आ रहे हैं। सूबे के पटना में एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है जहां कोरोना मरीज का शव लेकर उसके परिजन भागते नजर आ रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना जिले में नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में एक शख्स की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। उस शख्स का शव हटाने के लिए जब कोई आगे नहीं आया तो परिवार के सदस्य ने खुद ही शव को ऑटो में रखकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा।
इस मामले पर अस्पताल प्रशासन और जानकारी जुटा रहा है। परिजनों का कहना है कि मरीज को खांसी थी। वहीं, शव को जिस तरह से आनन फानन में ले जाया जा रहा है उससे मरीज की हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। मामला सामने आने के बाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बिहार में नीतीश कुमार के सुशसान के दावों पर निशाना साध रहे हैं।
पटना में एनएमसीएच के अधीक्षक का तबादला कर दिया गया लेकिन बुधवार को तो हद हो गयी जब परिवारवालों ने खुद से शव लेके इस ऑटो में लेके अंतिम संस्कार करने चल दिए ।@Anurag_Dwary @NitishKumar @yadavtejashwi @mangalpandeybjp pic.twitter.com/2q2Q1l8Vey
— manish (@manishndtv) July 22, 2020
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना यहां सैकड़ों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं। राज्य में 730 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 30066 हो गई है। वहीं 20 जुलाई को 772 मामले सामने आए थे।
वहीं पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में 37 हजार 724 कोरोना के नए केस मिले हैं, जबकि 648 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 11 लाख 92 हजार 915 पर पहुंच गई।