कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election Results) की 24 सीटों के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गई है। विधान परिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल (सोमवार) को मतदान हुआ था। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ये पहला विधान परिषद चुनाव है, जिसको लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने दावे करते दिखाई दिए हैं। सभी 24 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिनमें एनडीए के खाते में सबसे अधिक 13 सीटें आई हैं और राजद के खाते में 6 सीटें आई हैं, जबकि 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है। इसके अलावा, 2 सीटों पर मतगणना अभी भी जारी है।
पूर्णिया-अररिया-किशनगंज विधान परिषद सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने 6,943 वोट हासिल किए। उन्होंने राजद उम्मीदवार को हराया, जिन्हें 1,601 वोट मिले थे। मुजफ्फरपुर से जदयू के दिनेश सिंह ने जीत दर्ज की, जिन्होंने राजद के शम्भू सिंह को 4,400 वोटों के अंतर से हराया।
पटना-गया में आरजेडी के उम्मीदवार जीते
आरा-भोजपुर-बक्सर से एनडीए के उम्मीदवार राधा चरण साह ने जीत दर्ज की जिन्होंने महागठंबधन के अनिल स्रमाट को हराया। पटना से राजद उम्मीदवार कार्तिक कुमार ने जीत दर्ज की है, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार करणवीर सिंह लल्लू मुखिया को हराया। गया-जहानाबाद-अरवल से राजद उम्मीदवार कुमार नागेंद्र ने जीत हासिल की। कुमार नागेंद्र को 3795 वोट और जदयू की मनोरमा देवी को 3267 वोट मिले।
वहीं कई मुद्दों पर जदयू और भाजपा आमने-सामने आ चुके हैं, ऐसे में इस विधान परिषद चुनाव को इन दोनों की एकजुटता का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है। वहीं, चुनाव के नतीजों के बीच, हाजीपुर में लोजपा और राजद के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठियां चलानी पड़ीं।
इन 24 सीटों पर 4 अप्रैल को हुआ था मतदान
4 अप्रैल को जिन 24 सीटों पर मतदान हुआ उनमें नालंदा, गया-जहानाबाद-अरवल, भोजपुर-बक्सर, नवादा, रोहतास-कैमूर, बेगूसराय-खगड़िया, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, पटना, वैशाली, सीतामढ़ी-शिवहर, समस्तीपुर, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा, कटिहार, भागलपुर-बांका, मधुबनी, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर हैं।