बिहार के मधेपुरा से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मधेपुरा डीएम की कार ने 4 लोगों को रौंद दिया। जिससे मौक पर 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। मंजर इतना भयावह था कि देखने वाले की रूह कांप जाए। रिपोर्ट के अनुसार, सड़क पर चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ीं थीं। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, डीएम उस वक्त कार में नहीं थे।

हाइवे पर जमा हुए गांव के लोग

घटना के बाद सड़क का मंजर इतना भवायह था कि देखने वालों के मन में सिहरन पैदा हो जाए। जैसे ही घटना हुई आस-पास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद गांव के लोगों में बेहद नाराजगी है। वे लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वहीं घटनास्थल पर तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

भीषण हादसे में तीन की मौके पर मौत

रिपोर्ट के अनुसार, डीएम विजय प्रकाश मीणा की कार पटना से मधेपुरा जा रही थी। कार जब मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर पहुंची तो वहां लोगों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, कार के अंदर डीएम नहीं थे। इस बात की पुष्टि खुद डीपीआरओ ने की है।

डीएम की कार में लोगों ने किया तोड़-फोड़

वहीं हादसे के बाद गांव के लोग जमा हो गए। उन्होंने कार में जमकर तोड़-फोड़ की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, अभी हालात काबू में है। इस मामले में मधेपुरा डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह का कहना है कि कार में कुछ खराबी आ गई थी। अभी जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि कार में डीएम नहीं थे। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।