बिहार की राजनीति में नीतीश को लेकर अटकलें लगती रही हैं। कभी राजद में जाने की तो कभी राज्यसभा सांसद बनने की तो कभी राष्ट्रपति बनने की। शुक्रवार को जहां नीतीश के राजद में वापस जाने की अटकलें थीं तो शनिवार को नीतीश बिना प्लान के गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी करने पहुंच गए।

दरअसल अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर हैं, यहां वो बीजेपी के कार्यक्रम में भाग लेने के पहुंचे हैं। पहले कहा जा रहा था कि अमित शाह और सीएम नीतीश की मुलाकात नहीं होगी। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल चले जाएंगे, लेकिन जब अमित शाह पटना पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए सीएम नीतीश खुद मौजूद थे।

यही नहीं नीतीश कुमार के साथ अमित शाह ने कुछ देर बातचीत भी की। यह बातचीत पटना एयरपोर्ट के वीआईपी विश्राम कक्ष में हुई। सोशल मीडिया पर बंद कमरे में हुई बैठक की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें नीतीश कुमार, शाह और जायसवाल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अमित शाह एक रैली को संबोधित करने के लिए जगदीशपुर निकल गए। जगदीशपुर के बाद शाह सासाराम जाएंगे जहां वह नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद अमित शाह गया के लिए निकल जाएंगे, जहां से वह दिल्ली लौटेंगे।

बता दें कि नीतीश कुमार शुक्रवार को लालू यादव की पत्नी और राजद नेता राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। नीतीश के साथ-साथ बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी इस पार्टी में पहुंचे थे। इस पार्टी में नीतीश के शामिल होने के बाद यह अटकलें लगने लगीं कि नीतीश एक बार फिर से लालू के साथ जा सकते हैं। क्योंकि कहा जा रहा है कि बिहार में नीतीश, बीजेपी के साथ सरकार चलाने में असहज हैं, क्योंकि उनके पास सीट कम होने के कारण पहले जैसी स्थिति अब नहीं रह गई है।

लेकिन आज बिना प्लानिंग के नीतीश ने अमित शाह के साथ मुलाकात करके इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। हालांकि इस मुलाकात से पहले नीतीश राजद में जाने को लेकर सफाई दे चुके थे।