Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। एनडीए ने सीट शेयरिंग की समस्या को हल कर लिया है। वहीं, महागठबंधन में सीटों के बंटवारें में चल रही लड़ाई से ऐसी परिस्थिति पैदा हो गई है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपनी ही पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ रहे उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करना पडे़गा।
विपक्षी खेमे में सीटों का बंटवारा तय होने से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल ने अपने नेता अफजल अली खान को गौरा बौराम से मैदान में उतारने का फैसला कर लिया था। पार्टी नेतृत्व ने अफजल को अपना चुनाव चिन्ह और आरजेडी उम्मीदवार घोषित करने वाले डॉक्यूमेंट्स दे दिए। वह पटना से अपने घर के लिए रवाना हो गए। तभी आरजेडी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के बीच सीट शेयरिंग की डील हो गई। इसके तहत, गौरा बौराम वीआईपी के खाते में जाएगी और महागठबंधन के सभी सहयोगी उसके उम्मीदवार संतोष सहनी का समर्थन करेंगे।
अफजल ने नामांकन दाखिल किया
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व अफजल अली खान से संपर्क किया और उनसे अपना चुनाव चिन्ह वापस करने और लड़ाई से पीछे हटने का आग्रह किया। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया और अफजल अली खान ने आरजेडी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आरजेडी नेतृत्व ने चुनाव अधिकारियों को जानकारी दी कि पार्टी अफजल अली खान की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करती, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वे अफजल अली खान को चुनाव मैदान से नहीं हटा सकते क्योंकि उन्होंने सही डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है।
ये भी पढे़ं: चिराग क्या डिप्टी सीएम बनने के सपने देख रहे हैं? पहली बार बताई मन की बात
तेजस्वी यादव अफजल अली खान के खिलाफ करेंगे प्रचार
तो अब ईवीएम पर अफजल अली खान के नाम के बगल में आरजेडी का लालटेन चुनाव चिन्ह होगा और तेजस्वी यादव आरजेडी के चुनाव चिन्ह वाले उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करेंगे। लालू प्रसाद यादव की पार्टी समेत महागठबंधन के सभी सहयोगी वीआईपी उम्मीदवार संतोष साहनी के समर्थन में जोर लगाएंगे, लेकिन अफजल अली खान की उम्मीदवारी से पैदा हुई असमंजस की स्थिति नतीजों पर असर डाल सकती है।
बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव?
बता दें कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा। वहीं 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण में 121 सीटों पर जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। दोनों चरणों की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और सभी उम्मीदवार अपने प्रचार में लग गए हैं।
ये भी पढ़ें: नामांकन के तुरंत बाद RJD के इस उम्मीदवार को गिरफ्तार क्यों कर लिया गया?