केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के हाजीपुर में मंगलवार ( 7 जून, 2022) को कहा कि 2024 तक बिहार का रोड नेटवर्क अमरीका के बराबर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। बिहार बदल रहा है। केंद्र सरकार स्टेट हाइवे पर 700 करोड़ की लागत से 15 आरओबी बनाएगी। उन्होंने कहा कि मैं जो बोलता हूं और कहता हूं वो डंके की चोट पर पूरा कर देता हूं। मैं झूठ नहीं बोलता हूं।
नितिन गडकरी के दावे के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर बिहार की सड़कों की हालत दिखाने लगे। एक यूजर (@PaoneRajan) ने लिखा- ‘पिछले 5 सालों में एक रोड नहीं बना पाई डबल इंजिन सरकार। ये रोड ntpc कहलगांव को रेलवे स्टेशन तक जोड़ती है। कुल दूरी पांच किलोमीटर है।’ वहीं एक अन्य यूजर (@AbhiRanjan3333) ने ट्वीट करते हुए लिखा- माननीय गडकरी जी NH-83 का हाल देख लिजिए। पुनपन से शर्मा रेलवे-गुमटी तक सड़क बहुत ही खराब है,मरम्मत करवाने का कष्ट करे। नीमा से नदवां तक सड़क बहुत संकीर्ण है इसे चौड़ीकरण करवाने का कृपा करें।’
बिहार के हाजीपुर में 13,585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने याद करते हुए कहा कि एक बार हम गांधी सेतु पुल से गुजर रहे थे, हम भी जाम में फंसे थे, लेकिन अब वह सारी समस्या दूर हो गई।
गडकरी ने गांधी सेतु की चर्चा करते हुए कहा कि इस पुल में 67000 टन लोहे का उपयोग हुआ है। उन्होंने बताया कि इतिहास में लोहे का सबसे बड़ा पुल गांधी सेतु बन गया है। यह पुल देश के इतिहास में आईकॉन बन गया है। उन्होंने कहा कि गंगा में इसी पुल के समानांतर नए पुल का काम जारी है, जो 2024 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुल का उद्घाटन करने फिर से बिहार आऊंगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अच्छे रोड बनाकर बिहार भी देश का समृद्ध और संपन्न राज्य बनेगा। नए रोजगार निर्माण होंगे, इंडस्ट्री आएगी। उन्होंने कहा कि आज अनेक बड़ी-बड़ी नदियां बिहार से आती हैं और कभी-कभी बाढ़ के कारण नुकसान भी होता है।
गडकरी ने कहा कि हम बिहार में एक लाख करोड़ की लागत से केवल ग्रीन फील्ड (नए रोड बना रहे, पुराने रोड नहीं) हाइवे बना रहे हैं। इसमें पटना-आरा-बक्सर कॉरिडोर जो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस में समाप्त होगा। वहां से पटना के लिए इस रोड की कीमत नौ हजार करोड़ रुपये है। 118 किलोमीटर लंबा फोर लेन ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है।
नितिन गडकरी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के ही एक कार्यक्रम में विशेष पैकेज की घोषणा की थी। उसमें 55 हजार करोड़ के काम हमारे विभाग से जुड़ी हुई थी। वो काम जारी है, ये सब काम की वजह से बिहार के विकास में मदद मिलेगी। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास करेंगे।’