Bihar News: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के हरिसिद्धि पहुंचे पीके ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान लालू यादव से है। तेजस्वी को लोग लालू यादव के बेटे के तौर पर जानते हैं और इससे ज्यादा उनकी पहचान नहीं है।

प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा, “चाचा-भतीजा में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है कि वे लालू यादव के बेटे हैं। इसके अलावा उन्होंने ऐसा कौन सा पराक्रम कर दिया है, ऐसा कौन सा सामाजिक कार्य या ऐसी गतिविधि कर दी है जिसका संज्ञान किया जाए। तेजस्वी ने शिक्षा, खेलकूद, कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके लिए उन्हें याद किया जाए।” पीके ने कहा कि वो लालू यादव के लड़के हैं इसलिए ही डिप्टी सीएम हैं।

नीतीश (Nitish Kumar) ईमानदारी से भतीजे के साथ भी नहीं: वहीं, पीके ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “चाचा भतीजे को चोर दरवाजे से घुसाना चाह रहे हैं। जिस जंगलराज को खत्म करने के नाम पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कई वर्षों से यहां शासन कर रहे हैं, उसी को फिर पीछे के दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि वो ईमानदारी से भतीजे तेजस्वी के साथ भी नहीं हैं। नीतीश बस इसलिए हैं ताकि लोगों में यह डर बना रहे कि जंगलराज न आ जाए इसलिए कम खराब लोगों को ही स्वीकार किया जाए।

नीतीश कुमार को पलटी मारने में एक मिनट भी नहीं लगेगा: प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “आज वह महागठबंधन के साथ हैं साथ में बीजेपी के साथ भी खिड़की खोले हुए हैं। नीतीश कुमार को पलटी मारने में एक मिनट भी नहीं लगेगा। वह इस कला में माहिर खिलाड़ी हैं। उन्हें बीजेपी के साथ जाने में एक मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।” पीके ने कहा कि 2015-16 में भी नीतीश कुमार कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। क्या हुआ, सभी लोग जानते हैं।

पीके ने कहा कि नीतीश कुमार हर वक्त एक दरवाजा और खिड़की खोल कर रखते हैं। अगर कहीं दरवाजा बंद करते हैं तो तुरंत खिड़की को दरवाजा बना देते हैं। अगर राजनीतिक परिस्थितियां बदली तो नीतीश कुमार को बदलने में देर नहीं लगेगी।