बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Bihar Jitanram Manjhi) ने सोमवार को कहा कि वह वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे और जहां हैं वहीं रहेंगे। उनका बयान नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में खुलासा किए जाने के बाद आया है कि भाजपा जीतनराम मांझी को लुभाने की कोशिश कर रही है।जीतनराम मांझी बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख सहयोगी हैं।

जीतनराम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां नीतीश रहेंगे, वहां हम रहेंगे। कहीं जाने का सवाल ही नहीं है। जीतनराम मांझी ने कहा, “मैं गरीब हो सकता हूं, लेकिन गरीब लोग एहसान वापस करने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। नीतीश ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, मुझे सम्मान दिया। मैं और मेरा परिवार इसे नहीं भूलेगा।”

नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की एक रैली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट हुए तो हम बीजेपी को 100 से भी कम सीटों पर सिमट देंगे। नीतीश कुमार ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी के पक्ष बदलने पर भी संदेह जताया।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Shah) कुछ दिन पहले बिहार दौरे पर थे और उन्होंने एक सभा में नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “नीतीश कुमार कभी भी एनडीए का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। जनता पार्टी को तोड़ने वाले नीतीश कुमार, लालू यादव की जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से लड़ना चाहते थे। लेकिन अब वह प्रधानमंत्री पद के मोह में लालू यादव की गोद में बैठे हैं। लेकिन अब नीतीश जी हमें धोखा नहीं दे सकते, क्योंकि अब हम नीतीश जी को एनडीए में लेंगे ही नहीं। नीतीश जी के लिए भाजपा के सारे दरवाजे अब बंद हैं।”

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार का साथ पहले ही छोड़ चुके हैं और उन्होंने अपने नए दल बनाने का ऐलान किया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ रही है और कुछ दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उन्होंने संजय जायसवाल से मुलाकात भी की थी। वहीं मुकेश साहनी भी बीजेपी के साथ आ सकते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। चिराग पासवान पहले से ही नीतीश कुमार के खिलाफ है और कई बार बीजेपी के करीब होने का एहसास जता चुके हैं।