बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Gujarat and Himachal Pradesh assembly polls) को लेकर आए एग्जिट पोल (Exit Poll) के बारे में उनकी राय पूछ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सवाल को टाल दिया और कहा कि जनता मालिक है।

जब पत्रकारों ने और इसके बारे में पूछना शुरू किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या मैं ऐसे मामलों में कभी कुछ कहता हूं। यहां तक ​​कि उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी को गुरुवार को घोषित होने वाले अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए। नीतीश कुमार पटना उच्च न्यायालय के पास स्थापित एक प्रतिमा पर बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

ख़ुशी है कि लालू जी स्वस्थ्य हैं- नीतीश कुमार

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष रूप से दलितों के उत्थान पर जोर देने के लिए भारतीय संविधान के जनक भीम राव आंबेडकर के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की। वहीं अन्य सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सफल गुर्दा प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद ठीक हैं। उन्होंने कहा, “मैंने फोन पर लोगों से बात की। मुझे बहुत खुशी है कि लालू जी अच्छी स्थिति में हैं।”

गुजरात में बीजेपी सरकार

बता दें कि गुजरात चुनावों को लेकर लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर India Today Axis My India Exit Poll के अनुसार भाजपा को 129-151 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को चुनाव में 16-30 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 9-21 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य के खाते में 2-6 सीटें जा सकती हैं।

हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर

वहीं हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है। India Today-Axis My India Exit Poll के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को हिमाचल में 24 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं इस एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि राज्‍य में सरकार बनाने के ल‍िए 35 व‍िधायकों की जरूरत है।