Bihar Politics: बिहार में बुधवार (24 अगस्त, 2022) को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया, लेकिन राजद नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी ने तेजस्वी यादव का पारा बढ़ा दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने तीनों जमाई (ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स) को मेरे पीछे छोड़ दिया है। वो मीडिया को अपनी बात विस्तार से बता ही रहे थे कि अचानक आई बारिश की वजह से उनको अपनी बात जल्दी में समेटनी पड़ी।
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए किए गए अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। या वो फिर बिहार को पूर्ण राज्य दर्जा देने की बात हो या फिर स्पेशल पैकेज की। बिहार के साथ भेदभाव किया। उन्होंने मोदी सरकार को जुमलेबाज बताया। साथ ही उन्होंने सांप्रदायिक शक्तियों जनता को सावधान रहने के लिए कहा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा से पूरे देश को आज एक संदेश गया है कि जो लड़ेगा, वो जीतेगा। हमारे पुरखों की विरासत हम से कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग समाजवादी विचारधारा के लोग हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग आज वोटिंग से भाग गए। ये डरपोक लोग हैं, जब सदन में सामना नहीं कर पाए तो अपने जमाई को भेज दिया।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया पर भी निशाना साधा। कहा गोदी मीडिया मेरी इमेज को धूमिल करने की कोशिश कर रही है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने समाजवादी विचारधारा को मिटाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है।
तेजस्वी ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक मॉल में सीबीआई छापेमारी कर रही है। मुझे जानकारी मिली है कि जिस मॉल में फिलहाल सीबीआई छापेमारी कर रही है, उसका उद्घाटन भाजपा के एक सांसद ने किया था। पता नहीं क्यों मेरा नाम इसमें घसीटा जा रहा है, कुछ लोग कहानी गढ़ रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी, मेरी बहनें और हम सभी समाजवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की कीमत चुका रहे हैं। मुख्यमंत्री और मेरी एक ही विचारधारा है। आप (भाजपा) वह नहीं काट सकते जो हम समाजवादियों ने बोया है।” इससे पहले तेजस्वी यादव ने विधानसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा, “जब मैं हनीमून पर विदेश जाता हूं तो भाजपा मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करती है। लेकिन नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं तो वे कुछ नहीं करते हैं।”