बिहार की राजनीतिक चर्चा में तो बनी ही रहती है लेकिन वहां के चर्चित नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी काफी दिनों से सुर्खियों में है। अनुष्का यादव के साथ नाम जुड़ने के बाद तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी से भी बेदखल कर दिया। इस बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल लोग ना करें।
‘शुरू तुमने किया, अंत मैं करूंगा’
तेज प्रताप यादव ने कहा, “मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने किया है, अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहना सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।”
तेज प्रताप यादव ने एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें लालू यादव की तस्वीर भी दिख रही है। इस फोटो में तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव की तस्वीर की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं।
बिहार की भर्तियों में लागू होगी डोमिसाइल नीति, नीतीश सरकार ने कर दिया ऐलान
बता दें कि एक महीने पहले तेज प्रताप यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया था। तेज प्रताप यादव ने बताया था कि 12 सालों से वह रिलेशनशिप में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर लिया था। तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा था, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।”