Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें। किसी की भी सरकार हो, लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं। इसको लेकर अब जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वो (प्रशांत किशोर) व्यापारी हैं, अपना प्रोडक्ट लांच करते रहें।

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि जिसको किसी चीज से मतलब नहीं है। केवल अपनी ब्रांडिंग करनी है। अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लांच करना है तो लांच करते रहें, वो (प्रशांत किशोर) व्यापारी हैं। उनको कौन रोक रहा। जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि यह हम सभी को मालूम है कि वो (प्रशांत किशोर) आजकल किसका काम कर रहे हैं।

ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर कभी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगते हैं, और उसके बाद वो प्रेस को पहले फोन करके बता देते हैं कि मुख्यमंत्री हमको बुलाएंगे, हमारा इंतजार करेंगे। हम नहीं जाएंगे। यह सब ब्रांडिंग ही तो है। इसिलए प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब नहीं है। बिहार में जहां घूमना है घूमते रहें, ब्रांडिंग करते रहें।

इस दौरान ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए साइकिल योजना चलाई। इस योजना के तहत लड़के-लड़कियों को दोनों को साइकिल वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लड़कियों को शिक्षित करने के लिए पोशाक योजना चलाई।

सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि जब तक लड़किया शिक्षित नहीं होंगी, तब तक प्रजनन दर नहीं घटेगा। उन्होंने कहा कि आज बिहार का प्रजनन दर 2.9 प्रतिशत हो गया है, जबकि नेशनल एवरेज 2 प्रतिशत है। उस पर सरकार की कोशिश जारी है। उन्होंने सवाल किया कि जो 4 प्रतिशत से 2.9 प्रतिशत आया है, इसमें क्या प्रशांत किशोर का कोई योगदान है क्या?