प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा होने वाला है। इसको लेकर एनडीए के नेता काफी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में एनडीए के नेताओं ने आज एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं और आगे भी वही रहेंगे।
बिहार में NDA के नेता हैं नीतीश कुमार
वहीं बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, HAM और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए। इसके अलावा बैठक मिथिलांचल के सांसद और विधायक भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां की समीक्षा की गई। बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी सांसदों और विधायकों को दी गई है। बैठक के खत्म होने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी के राज में ना बिहार में मेडिकल कॉलेज था, ना स्कूल थे और ना ही यूनिवर्सिटी थी, लेकिन आज 33 मेडिकल कॉलेज पर काम चल रहा है।
सम्राट चौधरी ने किया बड़ा दावा
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिथिला क्षेत्र पर विशेष ध्यान है और बिहार को PSU से करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार में नई नौकरी और रोजगार के सृजन होंगे। सम्राट चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में 50 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिला है। उन्होंने कहा कि एनडीए की नजर 2030 तक विकसित बिहार के सपने को साकार करने की है।
अश्विनी कुमार चौबे ने की बड़ी मांग
बता दें कि कुछ दिन पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बड़ी मांग कर दी थी। उन्होंने गुरुवार को अपनी व्यक्तिगत राय व्यक्त की कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। केंद्र में आने से पहले नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल रहें अश्विनी चौबे ने कहा कि वह जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार को दिवंगत जगजीवन राम के बाद बिहार से दूसरे उपप्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।