मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (इंसेफ्लाइटिस) के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 136 तक पहुंची। 115 मरीजों की मौत एसकेएमसीएच और 21 की केजरीवाल अस्पताल में हुई।

पटना में आज बिहार के भाजपा प्रवक्ता अजफर शमशी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “धारा 370 हो या फिर तीन तलाक यह सब जो समाज में बीमारियां हैं, कांग्रेस की देन है। कांग्रेस अपने वोटबैंक के लिए इन कुरीतियों को बढ़ावा दे रही है।”

शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र केवल पैसा कमाने में लगा हुआ है। सरकार लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है, जिससे कानून व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है।

 

Live Blog

19:44 (IST)30 Jun 2019
इंसेफ्लाइटिसः SKMCH में 115 और केजरीवाल अस्पताल में 21 की मौत

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (इंसेफ्लाइटिस) के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 136 तक पहुंची। 115 मरीजों की मौत एसकेएमसीएच और 21 की केजरीवाल अस्पताल में हुई।

17:10 (IST)30 Jun 2019
पुणे: हादसे का शिकार हुए मजदूरों के शव पटना पहुंचे

पटना: महाराष्ट्र के पुणे में हुए हादसे में कटिहार के 17 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए मजदूरों का शव पटना पहुंच चूका है कुछ ही देर में शवों को कटिहार भेजा जाएगा।

14:27 (IST)30 Jun 2019
बाइकर्स गैंग ने रिसॉर्ट में पहुंचकर मचाया उत्पात

जिले में बाइकर्स गैंग का उत्पात फिर शुरू हो गया है। गैंग के लोग देर रात कुर्जी स्थित एक रिसार्ट में एक निजी पार्टी में पहुंच गए और गाना बजवा कर डांस किया जब लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशो ने उनकी पिटाई भी कर दी।

13:33 (IST)30 Jun 2019
कृषि विभाग करा रहा किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया

सीतामढ़ी में किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराया जा रहा है। बीज एक अनुदानित दर पर मिल रहा है और अलग-अलग वेरायटी का है, इसके साथ बीज से संबंधित खाद भी किसानों को मुहैया कराया जा रहा है। किसानों को जीरो टिलेज, तनाव रोधी के आलावा हाइब्रिड और मिनी किट बीज दिए जा रहे है, जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके।

12:03 (IST)30 Jun 2019
पटना में मौसम का बदला मिजाज, झमाझम बारिश

पटना में आज लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। तेज गर्जन के साथ जोरदार बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

11:52 (IST)30 Jun 2019
पेड़ चढ़ने के दौरान गिरने से युवक की मौत, मुआवजे को लेकर किया हंगामा

वैशाली जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुर के पास ताड़ के पेड़ पर चढ़ने के दौरान युवक गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने मुआवजे के लिए सड़क पर जमकर हंगामा किया और चक्का जाम भी कर दिया।

11:05 (IST)30 Jun 2019
कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी चम्पारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सीवान और गोपालगंज में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

10:56 (IST)30 Jun 2019
सिलीगुड़ी से पटना जा रही बस पलटी, 10 लोग घायल

सुपौल में भपटियाही थाना क्षेत्र में NH-57 के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां सिलीगुड़ी से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 10 लोग घायल हो गए, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10:48 (IST)30 Jun 2019
शादी समारोह से हुआ बच्चा लापता, 7 लाख फिरौती की मांग

सुपौल के भपटियाहि थाना के सदानंद पुर गांव में एक शादी समारोह से एक बच्चा अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ता ने 7 लाख फिरौती की मांग की है।

10:38 (IST)30 Jun 2019
'वॉक फॉर लाइफ', डायबिटीज से बचाव के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान

डायबिटीज बीमारी से लोगों को जागरुक करने के लिए आस्था फाउंडेशन के द्वारा वॉक फॉर लाइफ के नाम से जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें डॉक्टरों सहित शहर के कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

10:27 (IST)30 Jun 2019
मुखिया रितु जायसवाल ने कहा: मेरी जान पर खतरा है, डीएम पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

पटना में सीतामढ़ी सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल ने महिला आयोग में डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह समेत एसडीओ और सोनबरसा बीडीओ के खिलाफ झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। रितु का कहना है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो जिला प्रशासन उलटा उन्हें फसाने में लगा हुआ है इसके बाद उनका कुछ बाइक सवारों ने भी पीछा किया, जिससे उनकी जान को खतरा है। 

10:10 (IST)30 Jun 2019
फर्जी शिक्षकों की अब उलटी गिनती शुरू, 42 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

फर्जी प्रमाणपत्र के दम पर सरकारी नौकरी का मजा ले रहे फर्जी शिक्षकों अब खैर नहीं। जांच के क्रम में कई शिक्षक इंटर में फेल पाए गए हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे सभी 42 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करायी गई है।

09:57 (IST)30 Jun 2019
चमकी के कहर के बाद स्वास्थ विभाग अब डेंगू को लेकर सतर्क, सदर अस्पताल में बनेगा डेंगू वार्ड

चमकी बुखार से हुई मौतों के बाद स्वास्थ विभाग फिर से गलती दोहराना नहीं चाहते इसलिए स्वास्थ विभाग पहले से डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर सतर्क है। इन बीमारियों को लेकर सदर अस्पताल में पांच-पांच बेड के विशेष डेंगू वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

09:45 (IST)30 Jun 2019
पुणे हादसे में एक ही परिवार के चार लोग लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढ़हने से कटिहार के 15 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से कटिहार में स्थित मोहन के घर में गम का पहाड़ टूट पड़ा जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।