बिहार में आरजेडी की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमें दिल्ली में बैठक के लिए आमंत्रित किया है, जहां चुनाव परिणामों पर चर्चा की जाएगी। हम राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अहमद पटेल के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हम वहां बैठक में भाग लेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी की नई सरकार में मंत्री पद को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि जेडीयू के 3 नेताओं को मोदी सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है।

बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रसाद राज्यसभा सदस्य थे। इसके बाद उन्होंने पटना साहिब सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर लोकसभा चुनाव जीता, जिसके बाद वह सांसद बन गए। नियम के अनुसार, उन्होंने अब राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है।

National Hindi News, 29 May 2019 LIVE Updates: देश-विदेश से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (29 मई) शाम करीब 5 बजे जेडीयू संसदीय दल की बैठक होगी। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक सीएम नीतीश कुमार के कामराज रोड स्थित आवास पर होगी, जिसमें बिहार में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की जाएगी। वहीं, 30 मई को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रही नई सरकार में शामिल होने के बारे में भी औपचारिक तौर पर फैसला लिया जाएगा।

 

Live Blog

Highlights

    19:27 (IST)29 May 2019
    मीटिंग खत्म होने के बाद बोले तेजस्वी यादव- हम निराश नहीं हैं, हार-जीत लगी रहती है

    बता दें कि हार की समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि हार-जीत लगी रहती है लेकिन हम लोग निराश नहीं हैं।

    18:44 (IST)29 May 2019
    बिहार में हार के बाद तेजस्वी बोले- मनोबल नहीं टूटा है, फिर करेंगे पलटवार

    बिहार में आरजेडी के खराब प्रदर्शन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हर के बाद भी हमारा मनोबल नहीं टूटा है। हमारी पार्टी फिर से पलटवार करेगी। जनता के बीच जायेंगे।

    18:42 (IST)29 May 2019
    बिहार सीएम नीतीश की मौजूदगी में JDU की बैठक जारी

    बिहार में JDU नेताओं की बैठक जारी है। यह बैठक बिहार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जेडीयू के 3 सांसद मोदी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं।

    17:42 (IST)29 May 2019
    महागठबंधन की बैठक पर चिराग का तंज, कहा- RJD को खत्म कर के मानेंगे पार्टी के लोग

    आरएलएसपी के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने महागठबंधन की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि RJD के कुछ लोग पार्टी को ही खत्म कर देंगे।

    17:26 (IST)29 May 2019
    बिहार में हार के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD विधानमंडल की बैठक शुरू

    पटना में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद RJD लगातार बैठक कर रही है। इस वक्त 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर विधानमंडल की बैठक शुरू हो चुकी है। जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं।

    17:01 (IST)29 May 2019
    तेजस्वी यादव बोले- कांग्रेस ने मीटिंग के लिए भेजा है बुलावा, राहुल-प्रियंका और अहमद पटेल के संपर्क में हूं

    बिहार में आरजेडी की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमें दिल्ली में बैठक के लिए आमंत्रित किया है, जहां चुनाव परिणामों पर चर्चा की जाएगी। हम राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अहमद पटेल के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हम वहां बैठक में भाग लेंगे।

    15:37 (IST)29 May 2019
    पोती को बचाने के चक्कर में दादा-दादी ट्रेन से कटे

    बिहार के आरा स्थित रेलवे स्टेशन पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि भोजपुर निवासी एक बुजुर्ग दंपती ट्रेन से कहीं जा रहे थे। उनके साथ उनकी पोती भी थी। इसके लिए वे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी पोती खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक की तरफ चली गई। वहीं, प्लैटफॉर्म पर अचानक ट्रेन भी आ गई। ऐसे में दादा-दादी अपनी पोती को बचाने के लिए भागे और ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

    14:55 (IST)29 May 2019
    चलती कार में लगी आग, बुरी तरह झुलस गए 2 लोग

    बिहार के गया में मगध यूनिवर्सिटी के पास सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार चालक समेत 2 लोग बुरी तरह फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब तक उन्हें बाहर निकाला, वे झुलस गए थे। दोनों घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

    14:07 (IST)29 May 2019
    तेजस्वी के पक्ष में आए तेज प्रताप, कही यह बात

    लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद आरजेडी में घमासान मचा हुआ है। इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने तेजस्वी को ‘अर्जुन’ कहते हुए संबोधित किया और खुद को ‘कृष्ण’ बताया। तेज प्रताप ने कहा कि जिन लोगों को तेजस्वी पर भरोसा नहीं है, वे पार्टी छोड़कर जा सकते हैं। इस दौरान तेज प्रताप ने तेजस्वी के नाम एक पत्र भी लिखा। साथ ही, तेजस्‍वी के इस्‍तीफे का विरोध करते हुए ‘ईवीएम हटाओ, देश बचाओ’ नारा देकर आंदोलन करने की घोषणा की।

    10:41 (IST)29 May 2019
    8 जून से हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर

    बिहार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रदूषण नियमावली की अवहेलना और मनमाने ढंग से ईटीपी लगाने के विरोध में डॉक्टर एकजुट हो गए हैं। ऐसे में इंडियन मेडिकल असोसिएशन के डॉक्टरों ने 8 जून को एकदिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

    10:13 (IST)29 May 2019
    आज होगी आरजेडी के MLA व MLC की मीटिंग
    09:42 (IST)29 May 2019
    तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप ने किया यह ऐलान

    तेज प्रताप ने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उस चुनाव में स्वच्छ और ईमानदार लोगों को ही उम्मीदवार बनाएंगे। तेज प्रताप ने तेजस्वी को आसपास के लोगों से सावधान रहने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से निराश होने की जरूरत नहीं है।

    08:33 (IST)29 May 2019
    पहले कारोबारी को किडनैप किया, फिर मार कर दी हत्या

    बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने एक गल्ला कारोबारी को सरेआम किडनैप कर लिया। इसके कुछ देर बाद आरोपियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस वारदात से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।