बिहार के डिप्टी सीएम बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी शिरकत की।
आरएलसपी नेता उपेंद्र कुशवाह ने कहा, ‘मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार को जनादेश का अपमान करने केलिए जाना जाता है। जनता और गठबंधन के साथियों को बांटना उनकी पुरानी आदत है। बीजेपी को ‘धोखा नंबर 2′ के लिए तैयार रहना चाहिए। उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिनको नीतीश जी ने ठगा नहीं।’
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह अपनी जांच 3 महीने में पूरी करे। बता दें कि कोर्ट ने सीबीआई को अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न और घटना के वीडियो बनाने के आरोपों की भी जांच करे।
बिहार के डिप्टी सीएम बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी शिरकत की।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में आरजेडी नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ पहुंचीं।
आरएलसपी नेता उपेंद्र कुशवाह ने कहा, 'मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार को जनादेश का अपमान करने केलिए जाना जाता है। जनता और गठबंधन के साथियों को बांटना उनकी पुरानी आदत है। बीजेपी को 'धोखा नंबर 2' के लिए तैयार रहना चाहिए। उनके बारे में कहा जाता है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिनको नीतीश जी ने ठगा नहीं।'
बिहार में लगातार बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के नेता रघुवंश प्रसाद ने नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि सबको एकजुट होना होगा। ऐसे में नीतीश कुमार को भी महागठबंधन में शामिल हो जाना चाहिए। रघुवंश यादव बोले कि राजनीति में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है।
बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना एरिया में सूमो गाड़ी पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार में डेहरी से बीजेपी विधायक सत्यनारायण सिंह और नवादा से जेडीयू विधायक कौशल यादव ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। वहीं, जेडीयू के संजय झा और बीजेपी के राधा मोहन शर्मा ने विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे।
बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही समर स्पेशल ट्रेन भुसावल डिविजन में नंदगांव के पास रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। बताया जा रहा है कि जिस पर ट्रेन पूरी रफ्तार में थी, उसी दौरान एक एसी बोगी का पहिया टूट गया। इसके बाद भी ट्रेन तेज रफ्तार से दौड़ती रही। जब बोगी बुरी तरह हिलने लगी तो मुसाफिरों ने मामले की जानकारी कोच अटेंडेंट को दी। इसके बाद गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई गई, जिसके बाद बी-15 कोच का पहिया टूटा होने की जानकारी मिली।
शादी के महज 6 महीने बाद पत्नी ऐश्वर्या राय के खिलाफ तलाक का मुकदमा दर्ज करने वाले आरएलडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को एक बार फिर मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नए सिरे से सुलह की कोशिश की जा रही है। ऐसे में शनिवार को तेज प्रताप की सास पूर्णिमा राय उनसे मिलने पहुंचीं।
बिहार के कटिहार जिले के रामभक्तों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखे 101 पोस्टकार्ड भेजे हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने ममता बनर्जी के आवास पर जय श्री राम लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का आह्वान किया था। इसके बाद कटिहार से 101 पोस्ट कार्ड भेजे गए।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रेप के बाद महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसका शव मक्के के खेत में बरामद हुआ। अहियापुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहार के पटना जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रविवार देर रात एसएसपी पटना कार्यालय पहुंचकर सभी डीएसपी और थानेदारों को तलब किया। इस दौरान उन्होंने क्राइम कंट्रोल नहीं कर पाने वाले एसएचओ और डीएसपी पर कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही।
बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में खैरा आजम पंचायत के सरपंच पर रविवार शाम में जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में सरपंच अरविंद कुमार त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
झारखंड के दुमका जिले के कटहलिया इलाके में सोमवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में एसएसबी के जवान नीरज छत्री शहीद हो गए। वहीं, मुठभेड़ में 4 जवान घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।