Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाले थे। उसी वक्त अचानक एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर रनवे तक पहुंच गया और तेजस्वी के पैरों पर गिर पड़ा।
तेजस्वी यादव के पास पहुंचते ही फौरन सुरक्षा कर्मियों ने युवक को हटाया। इसके बाद हेलिकॉप्टर ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। युवक की पहचान सारीफुल इस्लाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सारीफुल इस्लाम तेजस्वी यादव से मिलना चाहता था और उन्हें प्रणाम करना चाहता था।
घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। किसी का कहना है कि युवक का ये तेजस्वी यादव के प्रति लगाव है, जबकि कुछ लोग इसे सुरक्षा में चूक बता रहे हैं।
तेजस्वी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे मुजफ्फरपुर
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कांटी स्कूल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया और अंबेडकर पार्क का उद्घाटन किया। इससे पहले भी कई बार तेजस्वी यादव के सुरक्षा में चूक हुई है।
तेजस्वी की सुरक्षा में कब-कब हुई चूक?
9 जुलाई को नवादा से लौटते समय पटना के जेपी गंगा पथ पर एक तेज रफ्तार कार उनके काफिले में घुस गई थी। ड्राइवर नशे में धुत था, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। 6 जून को मधेपुरा से पटना लौटते समय हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर एक अनियंत्रित ट्रक तेजस्वी के काफिले में घुस गया। ट्रक तेजस्वी की गाड़ी से महज 5 फीट दूर था। इस घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और चालक घायल हुए। इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया गया।
यह भी पढ़ें- रनवे पर दौड़ चुका था विमान, पायलट ने लगा दिया इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव भी थीं सवार
21 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शेखपुरा में रोड शो में भीड़ में एक सुरक्षाकर्मी गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसका पैर टूट गया। 29 जून को गांधी मैदान में वक्फ बचाओ सम्मेलन के दौरान संबोधन देते समय एक ड्रोन मंच पर गिर पड़ा। तेजस्वी झुककर बाल-बाल बचे। इसे साजिश या सुरक्षा चूक माना गया। 19 जून को तेजस्वी के आधिकारिक आवास के बाहर कई राउंड फायरिंग हुई। अपराधी फरार हो गया।
राहुल गांधी की सुरक्षा में भी चूक
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में भी चूक देखने को मिली थी। वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन जब राहुल बुलेट से पूर्णिया की सड़कों पर चल रहे थे, तभी एक युवक अचानक उनके पास पहुंचा था और गले लगने की कोशिश करने लगा था।
यह भी पढ़ें- महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले क्या RJD नेता ने बढ़ा दीं कांग्रेस की धड़कनें?