Bihar News: बिहार की मंत्री रेणु देवी पटना के शीतला माता मंदिर में पूजा करने के लिए गईं थीं। यहां पर उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। मंदिर परिसर में जब यह खबर फैली तो सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, अभी तक चोर के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

मंत्री रेणु देवी ने पूजा का डलिया अपने हाथ में पकड़ रखा था और उस डलिया में ही अपना फोन भी डाला हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री अपने पूरे परिवार के साथ साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं। जब वह पूजा करने के बाद में बाहर निकलीं तो उनका बैग और उसमें रखा हुआ मोबाइल फोन दोनों ही गायब थे। ऐसा बताया जा रहा है कि उस बैग में कुछ पैसे भी थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद में पुलिसकर्मियों ने मंत्री के फोन की तलाश करना तेज कर दिया। जब उनके फोन पर कॉल किया गया तो उससे संपर्क ही नहीं हो पाया। मौके पर बाइपास थाने के प्रभारी भी पहुंचे। मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को अच्छी तरह से खंगाला। हालांकि, पुलिस को कोई भी सफलता नहीं मिली। पुलिस ने फोन को सर्विलांस पर रखा हुआ है ताकि इसकी वजह से उसकी लोकेशन का पता चल सके। डीसीपी -2 गौरव कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

बिहार में किसी के नेतृत्व में चुनाव न लड़े कांग्रेस

बिहार में शोभायात्रा में कई लोगों के फोन चोरी

बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इसमें शामिल 12 लोगों के फोन को डाकबंगला चौराहे पर ही गायब कर दिया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ लिया। शोभायात्रा के दौरान बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाया और लोगों की जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इस संबंध में कोतवाली थाने में देर रात तक लोग फोन चोरी की शिकायत करने के लिए आते ही रहे।

बिहार में पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन मुस्कान अभियान

बिहार में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान भी चलाया था। इस मामले में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हर महीने हर जिले से गुम, चोरी और छीने गए मोबाइल फोन की शिकायतों की लिस्ट मिलती है। इसके बाद साइबर और जिला पुलिस मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटिंग कंपनियों की मदद से उनके IMEI नंबर को ट्रैक करती है और सेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों से उन्हें रिकवर करती है। उन्होंने आगे कहा था कि राज्य में सक्रिय टेलीकॉम कंपनियों के साथ हर तीन महीने में एक बैठक होती है।