बिहार सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के नेता श्याम रजक पर आरोप लगाया कि उन्होंने मंत्री के पीए और उनके परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं। वह दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए और एक ऑडियो का हवाला देते हुए श्याम रजक पर गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने रजक को आरएसएस और बीजेपी का एजेंट करार दिया उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है।
तेज प्रताप ने कहा कि श्याम रजक ने गंदी-गंदी गालियां दी हैं, जिसका ऑडियो भी उनके पास है और वह इसे अपने पेज से वायरल करके पूरे बिहार की जनता को यह सुनाएंगे। मंत्री जब आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से गुस्से में बाहर निकले तो उनसे पत्रकारों ने वजह पूछी। इस दौरान तेज प्रताप काफी गुस्से में नजर आ रहे थे।
उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “श्याम रजक ने हमें गंदी-गंदी गाली दी। जब हमने कार्यक्रम की टाइमिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने हमारे पीए और हमारी बहन को गाली दी। हमारे पास वो ऑडियो भी है उसे हम अपने पेज से पोस्ट करेंगे और पूरे बिहार की जनता को सुनाएंगे। ऐसे आरएसएस वाले और भाजपाईयों को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए।”
तेज प्रताप के आरोपों पर श्याम रजक की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप शक्तिशाली व्यक्ति हैं और मैं एक दलित हूं। उन्होंने कहा, “मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ‘समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई’ जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है। मैं दलित समाज से हूं। दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं। वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं।
बता दें कि आरजेडी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को दिल्ली में शुरू हुआ है। इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकते हैं। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल नहीं हुए हैं। वह अपने बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश सरकार से कृषि मंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं।