बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय ने रविवार (29 सितंबर) को अपनी सास राबड़ी देवी व ननद मीसा भारती पर गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में राबड़ी ने ऐश्वर्या को घर में एंट्री नहीं दी, जिसके बाद ऐश्वर्या घर के बाहर ही धरने पर बैठ गईं। हालांकि, पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बहू के लिए घर के दरवाजे खोल दिए गए। इस पूरे विवाद पर बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘शर्म आती है कि ऐसे परिवार में बेटी का रिश्ता कर दिया।’’

यह है मामला: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। शादी के महज 6 महीने बाद ही तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दी थी, जिस पर अब तक सुनवाई नहीं हो पाई है। यह मामला दोबारा सुर्खियों में तब आया था, जब 13 सितंबर को ऐश्वर्या लालू के घर से रोते हुए निकलीं और कार में बैठकर चली गई थीं।

National Hindi News, 30 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बहू ने सास-ननद पर लगाए गंभीर आरोप: बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय रविवार (29 सितंबर) को अपनी ससुराल पहुंचीं, लेकिन सास राबड़ी देवी ने उन्हें घर में एंट्री नहीं करने दी। इसके बाद ऐश्वर्या घर के बाहर ही धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि अभी मेरा तलाक नहीं हुआ है। इस वजह से मैं ससुराल में ही रहूंगी। ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी व ननद मीसा भारती पर परेशान करने का आरोप भी लगाया।

3 महीने से नहीं मिला खाना: ऐश्वर्या ने अपनी ननद मीसा भारती पर आरोप लगाया कि उनके बहकावे में आने के कारण ही पति तेज प्रताप से मेरी बातचीत बंद है। वह मुझे इस घर से निकालना चाहती हैं। वह नहीं चाहतीं कि मेरा घर बसे और दोनों भाई एक साथ रहें, जिससे उनका राज कायम रहे। ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जून 2019 से ससुराल में खाना नहीं मिला। यहां तक कि पानी भी नहीं दिया जाता। मेरी मां मेरे लिए खाना भेजती हैं। ऐश्वर्या ने कहा कि अब मेरे ससुर लालू यादव ही सब कुछ ठीक कर सकते हैं।

चंद्रिका राय बोले- बहुत गंदा परिवार है: लालू के परिवार में चल रहे ड्रामे पर उनके समधी चंद्रिका राय ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गंदा परिवार है। यहां मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है। यह सब राबड़ी करा रही हैं। मेरी बेटी को घर से निकाला जा रहा है। मुझे दामाद तेज प्रताप से भी नहीं मिलने दिया जा रहा। अभी मेरी बेटी का तलाक नहीं हुआ है, इसलिए वह ससुराल में ही रहेगी।’’ उधर, मीसा भारती ने ऐश्वर्या के आरोपों को खारिज किया। मीसा ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत परिवार को बांटने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं।