Bihar Viral Video: बिहार के कैमूर में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ाने की जगह खर्राटे मारते नजर आए। शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है।
दरअसल, कैमूर जिले में एक शिक्षक का क्लास रूम में सोने का वीडियो वायरल हुआ है। टीचर कुर्सी को दीवार से सटाकर सो रहे हैं। टीचर को सोता देख कर कुछ बच्चे क्लास में जमीन पर बैठे खेल रहे हैं, तो वहीं कुछ छात्र क्लास से बाहर खेलते नजर आए। मामला जिले के मोहनिया प्रखंड के छोटका सगरा गांव के प्राथमिक विद्यालय का है।
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे शिक्षक सगरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शाहिद अंसारी हैं। वहीं, अभिभावकों में शिक्षक को लेकर गुस्सा है। अभिभावकों ने टीचर पर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है। बीईओ ने टीचर के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया है।
टीचर से मांगा स्पष्टीकरण: इस मामले पर मोहनिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह सो रहे हैं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षक का जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर वहां के ग्रामीणों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। गांववालों का कहना है कि हम लोग बच्चों को अच्छा शिक्षा पाने के लिए विद्यालय भेजते हैं और जब शिक्षक ही सो कर पढ़ाई कराता है तो बच्चे कैसे पढ़ सकेंगे, कैसे आगे बढ़ सकेंगे।
ऐसा ही एक मामला हाल ही में गोपालगंज जिले से सामने आया था। जहां क्लासरुम में सो रहे शिक्षक की जब नींद खुली तो वह अपने सामने बीडीओ को देखकर हैरान हो गए थे। बीडीओ के औचक निरीक्षण में क्लासरूम में सोते हुए मिले शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की गई थी। दरअसल, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघवा में बीडीओ अशोक कुमार जांच करने स्कूल पहुंचे तो टीचर को सोते देखा। जिसके बाद बीडीओ ने करीब 40 मिनट तक छात्रों को पढ़ाया, पर टीचर की नींद नहीं खुली तो उनको जगाया गया।