बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारके हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर जर्नलिस्ट रंजन हिंदुस्तान अखबार के साथ काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम के मुताबिक, 42 वर्षीय राजदेव रंजन की हत्या सीवान के टाउन थाना क्षेत्र में हुई। अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। एक गोली उनके सिर और दूसरी गर्दन में लगी। अस्पताल लेने जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
Journalist Rajdev Ranjan, who has been shot dead in Siwan (Bihar). More details awaited pic.twitter.com/UG5emui4Es
— ANI (@ANI_news) May 13, 2016
इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा केे राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस घूम रहे हैं और बिहार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है। यह जंगलराज नहीं, महाजंगल राज है।