Bihar, Jharkhand Coronavirus Updates, Corona Cases News Updates: बिहार में 24  जुलाई को कोरोना के 1820 नए मामले सामने आए। इनमें से 1083 केस 22 जुलाई के हैं, जबकि 737 केस 23 जुलाई के हैं जो आज सिस्टम में प्रदर्शित किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33 हजार 511 हो गई। वहीं http://www.covid19india.org के मुताबिक, 24 जुलाई को रात 10 बजे तक राजधानी पटना में 561 नए मामले आए। पटना में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5347 हो गई है।

कोरोना संक्रमितों के मामले में दूसरा नंबर भागलपुर का है। वहां कोरोना के अबतक 2023 मामले सामने आ चुके हैं। पटना में एक्टिव केसों की 1869 है। जिले में कोरोना के कारण आज एक मरीज की मौत हो गई। वहां अब तक कोरोना ने 36 लोगों की जान ले ली है। पटना में आज 403 लोग ठीक भी हुए। वहां अब कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3442 हो गई है।

उधर, झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और जांच की सुस्‍त रफ्तार पर राज्य सरकार पर कड़ी टिप्‍पणी की। हाई कोर्ट ने राज्‍य सरकार को हिदायत दी है। झारखंड हाई कोर्ट ने कहा कि जब हाई कोर्ट के कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में इतना समय लग रहा है तो राज्य की जनता का क्या हाल होगा? अदालत ने कहा कि कहीं यहां पर भी बिहार जैसे हालात न हो जाएं, इसलिए सरकार को कोरोना पर जल्द काबू पाना होगा।

हाई कोर्ट ने नए भवन में कोर्ट के सभी कर्मी और न्यायाधीश गेस्ट हाउस को जज के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने का सुझाव दिया है। कोर्ट ने कहा कि इसके लिए सरकार प्रस्ताव भेजे। कोर्ट ने यह भी कहा है कि स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक में सुधार का दावा किया जाता है, लेकिन सुधार नहीं दिख रहा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान झारखंड में बढ़ते कोरोना मामलों पर गंभीर चिंता जताई। कोर्ट ने धुर्वा स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी के खाली भवन के इस्तेमाल का भी सुझाव दिया है।

Coronavirus in India Live Updates

http://www.covid19india.org के मुताबिक, झारखंड में 24 जुलाई को रात 10:30 बजे तक कोरोना के 86 नए मरीज मिले। वहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7250 हो गई है। आज अब तक 2 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 3254 लोग ठीक हो चुके हैं। सूबे में एक्टिव केसों की संख्या 3927 है।

Live Blog

06:22 (IST)25 Jul 2020
पटना बिहार का पहला जिला जहां संक्रमण के मामले 5000 के पार 

पटना राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां संक्रमण के मामले 5,000 के पार चले गए हैं। पटना में संक्रमितों की कुल संख्या 5,347 है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई। पटना में कुल 1,869 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पूरे राज्य में 10,458 मरीजों का इलाज चल रहा है। अन्य बेहद प्रभावित जिले भागलपुर में 2,023 मामले, मुजफ्फरपुर में 1,514 मामले, गया में 1,336, रोहतास में 1,257, बेगूसराय में 1,221, सीवान में 1,204 और नालंदा में 1,200 मामले हैं।

04:59 (IST)25 Jul 2020
1,800 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 33,511

1,800 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मुजफ्फरपुर और रोहतास में दो-दो, पटना, नालंदा, पश्चिमी चंपारण और सुपौल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। सुपौल में संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य के सभी 38 जिलों में संक्रमण की वजह से लोगों की मौत हो चुकी है।

04:13 (IST)25 Jul 2020
बिहार में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 221 हुई

बिहार में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई।  

03:39 (IST)25 Jul 2020
पटना उच्च न्यायालय ने कोविड के इलाज के संबंध में बिहार सरकार से जवाब मांगा

पटना उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बिहार सरकार को निर्देश दिया कि वह राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण पेश करे। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति संजय कुमार की एक खंडपीठ ने राज्य सरकार को जिला-वार यह जानकारी पेश करने को भी कहा कि कितने परीक्षण किए गए और कितने परीक्षण किए जाने का प्रस्ताव है। अदालत ने यह भी सवाल किया कि कितने अस्पतालों को विशेष कोविड-19 केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।

22:47 (IST)24 Jul 2020
कोरोना पीड़ित पिता को लिए 12 घंटे तक दर-दर भटकता रहा बेटा, समय पर इलाज नहीं मिलने से हो गई मौत

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बेटा अपने कोरोना पीड़ित पिता का इलाज कराने के लिए 12 घंटे तक दर-दर भटकता रहा। लेकिन, किसी अस्पताल ने उसे भर्ती नहीं लिया। कोरोना डेडिकेटेड एनएमसीएच से लेकर एम्स और निजी अस्पताल तक के चक्कर काटे लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। आखिर में हार कर पीएमसीएच पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने भर्ती तो लिया, लेकिन इलाज के अभाव में चंद मिनट बाद पिता की सांसें थम गई। अस्पताल वालों ने कह दिया कि पिता मर चुके हैं ले जाओ। बेटा अस्पताल के बाहर रोता रहा लेकिन सुनने वाला कोई नहीं।

22:07 (IST)24 Jul 2020
बिहार में कोरोना संक्रमण से एक और डॉक्टर की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण से एक और चिकित्सक की मौत हो गई। सुपौल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र चौधरी ने शुक्रवार तड़के पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आखिरी सांस ली। भारतीय चिकित्सा परिषद (आईएमए) के जिला अध्यक्ष डॉ. सीके प्रसाद ने बताया कि डॉ. चौधरी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 18 जुलाई को पटना एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया। डॉ. चौधरी की 22 जुलाई से तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। इलाज के दौरान ही शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार सुबह समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ. रतिरमण झा की पटना एम्स में मौत हो गई थी। वह करीब 63 वर्ष के थे।

21:03 (IST)24 Jul 2020
जांच केंद्र के अधीक्षक को हुआ कोरोना; 3 दिन के लिए आरोग्यशाला सील, नहीं होगी टेस्टिंग

झारखंड की राजधानी रांची के इटकी इलाके में स्थित कोरोना की टेस्टिंग का काम बंद हो गया है। दरअसल, इटकी आरोग्यशाला के अधीक्षक और उनकी पत्नी कोरोना हो गया है। उनके कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जांच केंद्र को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान यहां कोरोना की जांच नहीं होगी।

19:50 (IST)24 Jul 2020
झारखंड में बेकाबू हो रहे हालात

झारखंड में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। हर रोज संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। हर दिन पिछले दिन का रिकॉर्ड टूट रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 489 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 मौत हुईं हैं। जबकि आज एक की जान गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की 70 से ज्यादा हो गई है।

18:27 (IST)24 Jul 2020
कोरोना ने बुधवार को ली थी समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. रतिरमण झा की जान

सुपौल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र चौधरी सदर अस्पताल में भी रह चुके हैं। डॉ. चौधरी के निधन पर आईएमए ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा कि उनके निधन से चिकित्सा सेवा क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बुधवार सुबह प्रख्यात चिकित्सक और समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ. रतिरमण झा की पटना एम्स में मौत हो गई। वह करीब 63 वर्ष के थे।

18:00 (IST)24 Jul 2020
24 घंटे बाद काम पर लौटा पटना एम्स का नर्सिंग स्टाफ, वेतन बढ़ाने का मिला आश्वासन

पटना एम्स में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल खत्म हो गई है। नौकरी नियमित करने और वेतन बढ़ोत्तरी की मांग पर कल (गुरुवार, 23 जुलाई को) सुबह से 800 नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए थे। अस्पताल प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद ये हड़ताल खत्म कर दी गई है। गुरुवार सुबह सात बजे से पटना एम्स के 750 नर्सिंग स्टाफ पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए थे। समान काम समान वेतन की मांग को छोड़ बाकी सभी मांगें मान ली गई है।

16:29 (IST)24 Jul 2020
पटना के कोविड सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला

पटना के कोविड सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है। पटना के जिलाधिकारी ने इस बावत निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पटना को होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का हाल-चाल जानने एवं आवश्यक चिकित्सीय परामर्श देने हेतु ऑडियो वीडियो की व्यवस्था के तहत बातचीत करने का भी निर्देश दिया है।

15:39 (IST)24 Jul 2020
झारखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज

दिल्ली की तर्ज पर अब झारखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंनेए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स में इस थेरेपी का उद्घाटन करेंगे। आईसीएमआर के ट्रायल अनुमित पर कई राज्यों ने इस पद्धति से इलाज शुरू किया है जो सफल रहा है।

15:17 (IST)24 Jul 2020
झारखंड में कुल 7251 मरीज

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 489 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,251 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार मौत हुई है। आज भी गढ़वा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 70 हो गयी है। फिलहाल राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3927 है जबकि 3254 मरीज ठीक हो चुके हैं।

14:26 (IST)24 Jul 2020
पटना में 401 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में सर्वाधिक 401 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसके अलावा सारण में 121 नए मरीज मिले हैं। मुजफ्रपुर में 99 मरीज मिले हैं। बेगूसराय में 78 नए संक्रमित मिले हैं।

13:48 (IST)24 Jul 2020
बिहार में आज 1820 नए मरीज

बिहार में कोरोना के आज 1820 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 1083 केस 22 जुलाई के हैं, जबकि 737 केस 22 जुलाई के हैं जो आज सिस्टम में प्रदर्शित किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हजार 511 हो गई है।

13:23 (IST)24 Jul 2020
बिहार में 24 घंटे में कुल 10,120 सैम्पल की जांच

बिहार में 24 घंटे में कुल 10,120 सैम्पल की जांच हुई है। राज्य में अबतक कुल 20,959 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 10,519 हैं। सूबे में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 66.14 प्रतिशत है। सूबे में गुरुवार को 1083 लोग ठीक भी हुए। बिहार का मोतिहारी केंद्रीय कारागार कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। वहां कोरोना के 17 और नए मरीज मिले। इस सेंट्रल जेल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 से ज्यादा हो गई है।

12:55 (IST)24 Jul 2020
आइसोलेशन वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पटना के कोविड सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पटना के जिलाधिकारी ने इस बावत निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पटना को होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का हाल-चाल जानने एवं आवश्यक चिकित्सीय परामर्श देने हेतु ऑडियो वीडियो की व्यवस्था के तहत बातचीत करने का भी निर्देश दिया है।. पटना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1745 है। इसके अलावा पटना सिटी में 9, पटना सदर में 17, दानापुर में 46, मसौढ़ी में 6, पालीगंज में 8 के साथ जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 हो गई है।

12:32 (IST)24 Jul 2020
पटना एम्स में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल खत्म

पटना एम्स में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल खत्म हो गई है। नौकरी नियमित करने और वेतन बढ़ोत्तरी की मांग पर कल (गुरुवार, 23 जुलाई को) सुबह से 800 नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए थे। अस्पताल प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद ये हड़ताल खत्म कर दी गई है।

11:14 (IST)24 Jul 2020
कोरोना से मौत के बाद लाश को नोच खाते कुत्ते का वीडियो वायरल

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक श्मशान घाट पर पीपीई किट में बंधे लाश को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं। यह वीडियो सासाराम जिले के बिक्रमगंज का बताया जा रहा है। वीडियो को देख आस-पास के लोगों में भय व्याप्त है। बताया जा रहा है कि चित्रगुप्त नगर के 60 साल के एक मरीज को कोरोना से मौत हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार के लिए शव लाया गया था।

09:48 (IST)24 Jul 2020
24 घंटे में 49,310 नए मरीज

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का नया रिकॉर्ड बना है। 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 49 हजार 310 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 740 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में आज तक कुल 12 लाख 87 हजार 945 संक्रमित हैं। इनमें से 4,40,135 एक्टिव मरीज हैं। पढ़ें पूरी खबर

09:04 (IST)24 Jul 2020
बिहार के सभी जिलों और अनुमंडल अस्पतालों में भेजे गए किट्स

बिहार के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला से लेकर अनुमंडल तक 1 लाख किट्स में भेजे गए हैं ताकि लोग ऑन डिमांड जांच करा सके। पटना के ज्ञान भवन में 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया है। वहां ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ संक्रमित मरीजों के लिए तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।

08:26 (IST)24 Jul 2020
पटना में 306 नए मरीज, राज्य में 6 की मौत

गुरुवार को बिहार में 1625 और पटना में 306 नए संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में कोरोना से 6 और लोगों की जान चली गई। भागलपुर में तीन,बिहारशरीफ और अरवल मे एक-एक ने दम तोड़ दिया। राज्य में कुल मरीज 31691 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1083 संक्रमित कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20959 हो गई है। अभी राज्य की रिकवरी दर 66.14 फीसदी है।

07:36 (IST)24 Jul 2020
झारखंड कैबिनेट ने लगाई मुहर- मास्क न पहना तो जेल

झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट ने मास्क न लगाने और कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर एक लाख रुपये तक जुर्माना लगाने और दो वर्ष तक की कैद की सजा देने का निर्णय लिया है। झारखंड मंत्रिमंडल ने इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दिया है और अब इसे कानूनी स्वरूप देने के लिए राज्य विधानसभा से पारित कराया जायेगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी ।झारखंड में हाल के दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आशय का फैसला लिया है। राज्य में बृहस्पतिवार शाम तक कोरोना संक्रमण से कुल जहां 67 लोगों की मौत हो गयी वहीं कुल 7166 लोग संक्रमित पाये गये हैं।

06:53 (IST)24 Jul 2020
पटना का ज्ञान भवन बनेगा 100 बेड वाला कोविड सेंटर

बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने राजधानी पटना के ज्ञान भवन को 100 बेड वाला कोविड सेंटर बनाने का फैसला किया है। सरकार ने इसके साथ ही 5000 अतिरिक्त बेड बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या 8000 है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में 1100 बेड की व्यवस्था कर ली जाएगी।

05:42 (IST)24 Jul 2020
झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश को मंजूरी

झारखंड मंत्रिमंडल ने गुरुवार झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश को मंजूरी दे दी। इस​ अध्यादेश के तहत COVID19 के खिलाफ बचाव उपायों (जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक जगहों पर थूकने) का उल्लंघन करने वालों पर 1लाख रुपये तक का जुर्माना और 2साल तक की जेल की सज़ा दी जा सकती है।

04:43 (IST)24 Jul 2020
झारखंड विधानसभा सचिवालय के कुछ स्टाफ और मेंबर कोरोना पॉजिटिव

झारखंड विधानसभा सचिवालय के कुछ स्टाफ और मेंबर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय को डिसइंफेक्ट करने के लिए 27 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। विधानसभा समितियों की सभी बैठकें तत्काल प्रभाव से 31 जुलाई तक स्थगित रहेंगी।

03:22 (IST)24 Jul 2020
बिहार में 1625 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो-दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 212 हो गयी। विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार को अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार को 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1625 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 31691 हो गये हैं।

02:07 (IST)24 Jul 2020
बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 212 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है । प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पितवार को 31691 पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो—दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 212 हो गयी।

01:15 (IST)24 Jul 2020
बिहार के दस जिलों की छह लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित

बिहार के 10 जिलों की करीब छह लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है और 18,612 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है । आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगड़िया जिले के 55 प्रखंडों के 282 पंचायतों की करीब छह लाख 36 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है। वहां से सुरक्षित निकाले गए 18,612 लोग दस राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं । जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में, कमला बलान मधुबनी में, लालबकिया पूर्वी चंपारण में, अधवारा सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और महानंदा किशनगंज एवं पूर्णिया जिला में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ।

00:01 (IST)24 Jul 2020
कोरोना के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के तत्काल ट्रांसफर पर रोक

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने तत्काल ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। जो ट्रांसफर हो चुके हैं उन्हें अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। सभी क्षेत्र के आईजी डीआईजी को कोविड सहायता के लिए पुलिस के नोडल ऑफिसर  बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में आईजी मुख्यालय को नोडल ऑफिसर का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें कि बिहार में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने यह बड़ा फैसला लिया है।

23:41 (IST)23 Jul 2020
जदयू नेता बिंदी यादव हार गए कोरोना से जंग, एक दिन पहले राजद नेता राजकिशोर यादव ने तोड़ा था दम

गुरुवार को बिहार में कोरोना से एक और नेता जंग हार गए। जदयू नेता और एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव की कोरोना से मौत हो गई है। बिंदी यादव को संक्रमण और सांस लेने में दिक्कत के बाद बुधवार को पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि एक दिन पहले ही राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राजकिशोर यादव की कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं, मंगलवार को दरंभगा के भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह की भी मौत हो गई थी।

22:47 (IST)23 Jul 2020
रांची में लगातार दूसरे दिन 100 के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

रांची में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही रांची में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। साथ ही झारखंड में अब तक 214 नए मामले सामने आए हैं। इसके तहत रांची में 138, पूर्वी सिंहभूम में 29, पलामू में 21, रामगढ़ में 9, धनबाद में 7, सरायकेला में 4, बोकारो में 3 और गिरिडीह, हजारीबाग व पश्चिमी सिंहभूम में 1-1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

22:10 (IST)23 Jul 2020
कोरोना के कारण भागलपुर की कमिश्नर की भी है हालत गंभीर

इससे पहले कोरोना से पीड़ित बिहार के भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त बन्दना किन्नी की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें पटना भेजा गया। वंदना किन्नी की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद आनन- फानन में उन्हें एम्बुलेंस से पटना भेजा गया। उनके साथ डॉक्टर्स की एक टीम भी पटना गई है।

21:47 (IST)23 Jul 2020
लॉकडाउन में गैरहाजिर रहने वाले संविदा और नियमित सरकारी कर्मियों को मिलेगा जुलाई का वेतन

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर लॉकडाउन लागू है। हालांकि, इस दौरान गैरहाजिर रहे कॉन्ट्रैक्ट और नियमित सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि संविदा और आउटसोर्स के तहत काम करने वाले कर्मियों को लॉकडाउन की अवधि का उनकी नियुक्ति की शर्तों के अधीन वेतन भुगतान पूर्व की तरह ही किया जाएगा।

21:10 (IST)23 Jul 2020
पटना एयरपोर्ट पर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं। इसमें पटना प्रशासन की लापरवाही भी है, क्योंकि वहां कोई मौजूद नहीं है। लोग एयरपोर्ट पर लगातार भीड़ में देखे जा रहे हैं। एयरपोर्ट ऑथरिटी भी इसे लेकर सजग नहीं है। एयरपोर्ट पर कहीं भी सरकार की गाइडलाइंस का पालन होता नहीं दिख रहा है।

20:41 (IST)23 Jul 2020
भाजपा और आप ने फैसले को वापस लेने की मांग की

भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और पार्टी एक अन्य वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने मास्क नहीं पहनने पर 2 साल की जेल और एक लाख जुर्माना वाले हेमंत सोरेन सरकार के फैसले को गरीब विरोधी और तुगलकी फरमान करार दिया। दोनों नेताओं ने हेमंत सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की। कहा, इस फरमान से पुलिस लोगों का भयादोहन शुरू कर देगी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने फैसले को हास्यास्पद और गरीब विरोधी बताया है। आप पार्टी ने फैसले को वापस लेने की भी मांग की।

20:30 (IST)23 Jul 2020
कोविड-19 वार्ड में घुसा कुत्ता, मरीजों ने की भूख हड़ताल

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में एक कुत्ता घुस गया। इसके बाद अस्पताल की अव्यवस्था के खिलाफ मरीजों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। इसी के चलते गुरुवार सुबह मरीजों ने नाश्ता और भोजन नहीं किया। मरीजों का कहना है कि जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।

19:56 (IST)23 Jul 2020
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को एमएमसीएच पहुंचे। कोरोना काल में उनका एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) का यह पहला दौरा है। मंगल पांडे ने पीपीई किट पहन कोरोना वार्ड की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस बीच, भाकपा माले और आइसा ने उनके खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। भाकपा माले और आइसा ने मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग की है।

19:16 (IST)23 Jul 2020
बिंदी पर लग चुका है राष्ट्रद्रोह का आरोप

बिंदी यादव को बिंदेश्वरी यादव के नाम से भी जाना जाता था। वह गया जिला परिषद के अध्यक्ष भी थे। साल 2011 में पुलिस ने बिंदी के पास से प्रतिबंधित हथियारों की 6000 गोलियां बरामद की थीं। इसके बाद बिंदी पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। बिंदी पर लूट, अपहरण और हत्या के 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बिंदी पर नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी को प्रतिबंधित हथियारों की गोलियां सप्लाई करने का आरोप है।

19:03 (IST)23 Jul 2020
मेडिकल स्टॉफ की हड़ताल खत्म, लेकिन नर्सों के हड़ताल पर जाने से चरमराई पटना एम्स की व्यवस्था

बिहार में संविदा कर्मी मेडिकल स्टाफ की हड़ताल खत्म हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बातचीत के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया। इससे पहले बातचीत में मंत्री ने कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया। लेकिन पटना में कोरोना के लिए डिडेकेटेड अस्पताल एम्स में काम करने वाली करीब 800 नर्सें आज (गुरुवार, 23 जुलाई) से हड़ताल पर चली गईं। इससे वहां व्यवस्था चरमरा गई है। ये नर्सें एम्स में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहीं हैं। नर्सों ने वेतन वृद्धि और जॉब सिक्योरिटी की मांग की। नर्सों की मांग है कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए। एम्स गेट के बाहर नर्सें इकट्ठा हो गईं और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।