Coronavirus in India HIGHLIGHTS: लगातार छठे दिन कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए केस आए, गुजरात में भी 50 हजार से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या
यूपी के कानपुर में भी प्रशासन ने 10 इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे से लागू हो गया है और 24 जुलाई तक लागू रहेगा।

Coronavirus (Covid-19) Tracker India HIGHLIGHTS: भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। www.covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार रात 11:30 बजे तक देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 92 हजार 151 हो चुकी है। मंगलवार को 37238 नए केस सामने आए, जबकि 670 लोगों की मौत हुई। कोरोना के कारण अब तक देश में 28769 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 10 हजार 665 है, जबकि 7 लाख 52 हजार 312 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यह लगातार छठा दिन रहा जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 35 हजार पार की
मंगलवार को गुजरात 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों वाला सातवां राज्य बन गया। उसके अलावा महाराष्ट्र (3,27,031), तमिलनाडु (1,80,643), दिल्ली (1,25,096), कर्नाटक (71,069), आंध्र प्रदेश (58,668) और उत्तर प्रदेश (53,288) में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है।
Coronavirus India News Live Updates:
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में नए के मुकाबले रिकवर केसों की संख्या काफी बढ़ गई थी, लेकिन मंगलवार को वहां से भी अच्छी खबर नहीं आई। www.covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना के 1349 नए केस सामने आए, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 1200 ही रही। छह जुलाई के बाद यह पहली बार जब दिल्ली में रिकवर हुए मरीजों के मुकाबले कोरोना पॉजिटिव के नए केसों की संख्या ज्यादा है।
Highlights
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 995 नए मामले आने के साथ महानगर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,262 हो गयी, जबकि संक्रमण के कारण 62 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,814 हो गई। शहर के नगर निकाय ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 905 और रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी देने के बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 73,555 तक पहुंच गई।
जनपद गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात अब तक 60 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी है, जबकि 43 की उपचार के अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अफसर कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 पुलिसर्किमयों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में तैनात हेड कांस्टेबल नेत्रपाल की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। अपर उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित निषेध जोन में ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो कर आए पुलिस र्किमयों के सहयोग से प्लाज्मा डोनेशन बैंक बनाया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को पुलिसकर्मी स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करेंगे।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मंगलवार को दो मामले दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 133 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके साथ राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5731 हो गई है।छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 170 मरीजों को इलाज बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 133 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से मंगलवार को 115 लोगों में तथा सोमवार रात में 18 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
देश में रोजाना कोरोना के नए मरीज मिलने की औसत दर 3.6 प्रतिशत हो गई है। जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। यानी भारत में अब सबसे तेज रफ्तार से नए मरीज की संख्या बढ़ रही है। सबसे ज्यादा 39 लाख मरीजों वाले अमेरिका में यह दर भारत से आधी यानी 1.8% बनी हुई है। भारत में एक जुलाई से 19 जुलाई के बीच 5 लाख 37 हजार नए मरीज मिले। करीब इतने ही मरीज 30 जनवरी से 30 जून तक चार महीने में मिले थे। देश में 8 जुलाई तक नए मरीजों का आंकड़ा एक बार भी 25 हजार से ऊपर नहीं गया था, लेकिन अब रोज करीब 40 हजार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इसी के साथ अब भारत में मरीज दोगुने होने में सिर्फ 19 दिन लग रहे हैं।
एक महीने पहले तक 25 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी। अब तक देश में करीब 12 लाख कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस हिसाब से 8 अगस्त तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख तक पहुंच सकती है। यह रफ्तार कम नहीं हुई तो अगस्त के अंत तक देश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 44 लाख के पार जा सकता है।
गुजरात में मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 50 हजार के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में यहां 1,026 नए केस बढ़े। इसी के साथ मरीजों की संख्या अब 50,465 हो गई है। इसमें 36,504 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11,761 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। 2,200 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,349 नए मामले सामने आए जिससे नगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गयी। वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 3,690 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार नौ दिनों तक नए मामलों की संख्या 1,000 से 2,000 के बीच रही और सोमवार को इसमें और भी कमी आयी थी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के 954 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 27 मरीजों की मौत हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,288 हो गयी, जो सोमवार को 15,166 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे। ताजा बुलेटिन के अनुसार नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,690 हो गई है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,25,096 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एन-95 मास्क को लेकर चेतावनी जारी है। मंत्रालय ने कहा है कि एन-95 मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में कारगर नहीं है और यह कोविड-19 माहमारी के खिलाफ उठाए गए कदमों के विपरीत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र भी लिखा है। पत्र में फेस कवर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही गई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से आम हो या खास कोई भी नहीं बच पा रहा है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य सचिव के सास-ससुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल चारों लोग चेन्नई के किंग इंस्टीट्यूट अस्पताल में भर्ती हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 37148 नए केस मिले हैं। इस दौरान देश में 587 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,55,191 हो गई है। इनमें से 402529 एक्टिव केस हैं और 724578 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 28084 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 81 हजार 303 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार 395 लोगों की जांच की गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में 37 हजार 148 मामले सामने आए और 587 मौतें हुईं। अब तक देश में 11 लाख 55 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 4 लाख 2 हजार 259 एक्टिव केस हैं, जबकि 7 लाख 24 हजार 578 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 28 हजार 84 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रशासन ने यूपी के कानपुर में भी 10 इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे से लागू हो गया है और 24 जुलाई तक लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरुरी सेवाओं की मंजूरी होगी। प्रशासन ने जिन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है, उनमें चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविंद नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज और स्वरूप नगर शामिल हैं। बता दें कि शनिवार और रविवार को भी सभी जिलों की तरह यहां भी पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
पुणे में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के चलते दो परिवारों में पांच लोगों की मौत हो गई है। एक परिवार में तीन सगे भाई कोरोना के चलते मौत का शिकार हो गए। वहीं दूसरे परिवार में एक दंपत्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई और अब उनकी 13 साल की बच्ची बेसहारा हो गई है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) सुधरकर 73.83 प्रतिशत तथा कोरोना से होने वाली मृत्युदर कम होकर 1.90 प्रतिशत रह गई है। एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से राजस्थान देश में अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में कोरोना सैंपल जांच की संख्या बढ़ाकर औसतन प्रतिदिन 25000 करने से हालांकि संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
कोरोना संक्रमण से एक हंसते खेलते परिवार के तबाह होने का चौंकाने वाला मामला सामना आया है। दरअसल धनबाद के एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है। बीते दिनों परिवार की बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया था। महिला के 6 बेटों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया था। बताया जा रहा है कि इससे वह भी संक्रमण की चपेट में आ गए और बीते 15 दिनों में एक-एक कर पांच बेटों की मौत हो गई। वहीं छठे बेटे की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र टॉप पर है। जहां कोरोना के अब तक 3 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, राजस्थान का नाम आता है। इन सभी राज्यों में 30 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1641 हो गई है। इनमें से 547 एक्टिव केस हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3 लाख के पार जाकर 3,18,695 हो गया है। राज्य में 8240 नए केस सामने आए हैं।
केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होने वाले दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों छात्र तिरुवअनंतपुरम के अलग अलग सेंटर पर मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 46 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें से सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत कानपुर में हुई है, जबकि लखनऊ में पांच रोगियों की मृत्यु हुई है।
बीएमसी ने कहा कि दिन में 965 और मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे मुंबई में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 72,650 हो गई। बीएमसी ने कहा कि शहर में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 23,865 है। बीएमसी ने साथ ही कहा कि दिन में 841 नये संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मुंबई में कोविड-19 के 1,043 नये मामले समने आने से यहां इसके कुल मामले बढ़कर 1,02,267 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी। बीएमसी ने कहा कि 41 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,752 हो गई है। बीएमसी ने साथ ही कहा कि इनमें से 36 मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।
ओडिशा में कोरोना के 647 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18757 हो गई है। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में 457 मरीज रिकवर भी हुए हैं और इस तरह राज्य में अब तक कुल 12,909 मरीज रिकवर हुए हैं।
दिल्ली में कोरोना के 954 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,23,747 हो गई है। इनमें से 1,01,918 मरीज रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में रिकवरी दर भी 84 फीसदी है, जो कि काफी बेहतर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, देश में 20 जुलाई तक 1,43,81,303 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। सोमवार को एक दिन में ही 3,33395 टेस्ट किए गए गए हैं।
असम में कोरोना के 1093 नए केस मिले हैं। इनमें से 448 केस अकेले गुवाहाटी में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 25092 हो गई है। कुल मामलों में से 17095 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 7936 मरीज एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 58 लोगों की मौत हुई है।
ओडिशा सरकार ने प्रावधान बनाया है, जिसके तहत कोरोना-19 संक्रमित हर लाश की हैंडलिंग और निस्तारण पर 7500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुडान और ICMR के डीजी डॉक्टर बलराम भार्गव ने पत्र जारी कर सभी राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है।
महाराष्ट्र सरकार के एक और मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कांग्रेस के असलम शेख उद्धव सरकार में टेक्सटाइल मंत्री हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और वे खुद को आइसोलेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों को आइसोलेट होने के लिए कहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अब तक चार मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जितेंद्र अव्हाड़, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे कोरोना से ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं।
कोरोना वायरस महामारी के चलते ICC मेंस T20 विश्व कप 2020 टाल दिया गया है। यह अब अगले साल अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच होगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर 2021 को होगा।
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राज्य में प्रत्येक सप्ताह दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के मुताबिक, पूरे पश्चिम बंगाल में इस सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है।
गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 998 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 49,439 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,167 हो गई। विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 777 और मरीजों को ठीक होने के बाद दिन में विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 35,659 हो गई।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आये, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4,048 तक पहुंच गई। इसके साथ यह उत्तर प्रदेश का तीसरा जिला बन गया जहां 4,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की जान चली गई, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या 40 हो गई, जबकि 107 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,251 हो गई है।
तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 4,900 से अधिक नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1.75 लाख से अधिक हो गए। वहीं 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 51,348 हो गई जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। 3,861 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,776 हो गई।
पश्चिम बंगाल में हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को इस संबंध में निदेश जारी किया है। राज्य में बैंक र्किमयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बढ़ते मामलों को देखते हुये यह कदम उठाया गया है। वर्तमान में बैंक प्रत्येक रविवार के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं। राज्य के वित्त (लेखा परीक्षा) विभाग ने एक अधिसूचना में कहा है, ‘‘राज्यपाल यह घोषणा करते हैं कि पश्चिम बंगाल में काम करने वाली सभी बैंक शाखाओं के मामले में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स कानून,1881 के तहत मौजूदा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही हर शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होगा। ’’ इसमें कहा गया है कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से अमल में आ जायेगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 214 हो गई।जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने कहा कि नए मामलों में से छह मामले जेल के कैदियों से जबकि तीन पुलिसर्किमयों से संबंधित हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में सात हफ्तों में पहली बार सोमवार को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1,000 से कम रही। वहीं, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि रोजाना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर लगता है कि दिल्ली कोविड-19 के शीर्ष स्तर को छू चुकी है। हालांकि, उन्होंने महामारी से निपटने के प्रयासों में किसी भी तरह की ढिलाई को लेकर आगाह किया।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से अकेले जमशेदपुर में चार और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी है। जमशेदपुर में मृतकों की संख्या 11 हो गयी है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 178 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,777 हो गयी।
देश में विकसित कोविड-19 के टीके का इंसानों पर प्रायोगिक परीक्षण इस सप्ताह भुवनेश्वर के एक संस्थान में शुरू होगा । आईसीएमआर ने पहले और दूसरे चरण के प्रायोगिक परीक्षण के लिए देश में 12 केंद्रों को चुना है और यह संस्थान भी उनमें से एक है । चिकित्सा विज्ञान संस्थान और सम (आईएमएस एंड सम) अस्पताल की विशेष प्रयोगशाला में भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा तय प्रोटोकॉल के तहत बीबीवी 152 कोविड टीका या कोवैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण बुधवार से शुरू होगा । आईएमएस एंड सम के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया । आईएमएस एंड सम के डीन गंगाधर साहू ने सोमवार को संस्थान में विशेष प्रयोगशाला - निवारक और चिकित्सीय नैदानिक परीक्षण इकाई (पीटीसीटीयू) का उद्घाटन किया ।
सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्ता ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते कंपनी को अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करनी होगी। दत्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा जो हालात है, उसमें कंपनी को चलाते रहने के लिए बिना कुछ बलिदान दिए इस आर्थिक संकट से निपट पाना हमारी कंपनी के लिए असंभव हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हर संभव उपाय पर गौर करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि हमें अपने कार्यबल में 10 प्रतिशत की कमी करने का पीड़ादायक फैसला लेने की जरूरत होगी। इंडिगो के इतिहास में इतना दुखद कदम पहली बार उठाया जा रहा है।’’
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 8,240 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए। वहीं मृतक संख्या 12 हजार से अधिक हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने कहा कि दिन में 176 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,030 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि 5,460 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,75,029 हो गई।
ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए तैयार हो रहे टीकों की नौ करोड़ खुराक खरीदने के संबंध में उसने समझौतों पर दस्तखत किये हैं। व्यापार मंत्री आलोक शर्मा ने सोमवार को इसकी घोषणा की । मंत्रिमंडल में शामिल भारतवंशी केंद्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने अग्रणी दवा और टीका कंपनियों-फाइजर, बायोएनटेक और वलनेवा के साथ महत्वपूर्ण भागीदारी की है। ये कंपनियां कोरोना वायरस के उपचार के लिए टीका तैयार कर रही हैं। शर्मा ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर टीका तैयार करने का प्रयास चल रहा है और हमने ब्रिटेन के नागरिकों को जल्द से जल्द असरदार टीका मुहैया कराने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया की अग्रणी दवा और टीका कंपनियों के साथ इस नयी भागीदारी से सुनश्चित होगा कि टीका तैयार होने पर ब्रिटेन के लोगों तक इसकी पहुंच हो। ’’
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,310 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 738 हो गयी है। राज्य के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में तीन, मुरैना में दो और जबलपुर, सागर, ग्वालियर, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और आगर-मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सांगली में 22 जुलाई की रात दस बजे से 30 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। प्रभारी मंत्री जयंत पाटिल ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य के जल संसाधन मंत्री पाटिल ने यहां से करीब 390 किमी दूर पश्चिमी महाराष्ट्र के इस जिले में कोविड-19 संबंधी हालात का जायजा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम सांगली जिले में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते थे। लेकिन कुछ हिस्सों में संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं इसलिए मजबूरीवश हमें लॉकडाउन की घोषणा करना पड़ी। लोगों ने लॉकडाउन के दौरान अब तक सहयोग किया और उम्मीद है कि आने वाले वक्त में भी वे सहयोग करेंगे।’’ उन्होंने ग्रामीण इलाकों के लोगों से ‘‘जनता कर्फ्यू’’ रखने की अपील की।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों के लिये घर पर पृथक रहने (होम आइसोलेशन) की सशर्त अनुमति दे दी है। इसके लिये दिशानिर्देश जल्द ही जारी किये जाएंगे। सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सरकार द्वारा टेस्टिंग में बढ़ोत्तरी किये जाने से कोविड—19 के लक्षण रहित मामलों में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ''इस पर मुख्यमंत्री से बात करने के बाद हमें उनसे अनुमति मिली है। हमें उससे संबंधित जो दिशानिर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले हैं, उनका अध्ययन कर हम उन्हें जारी करेंगे।'' इस सवाल पर कि किसी व्यक्ति को घर पर पृथक रखना है, यह मरीज पर निर्भर करेगा या फिर अस्पताल तय करेगा, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''हमें जो दिशानिर्देश मिले है उसमें एक स्व:घोषित का फॉर्म होगा। होम आइसोलेशन सिर्फ लक्षण रहित मरीजों के लिए होगा।
नेपाल में सोमवार तक 17,844 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि हिमालयी देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति के मरने की सूचना नहीं है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 40 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले 173 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। अभी तक कुल 11,868 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। देश में कोविड-19 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर अब सुधर कर 66.51 प्रतिशत हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि देश में फिलहाल 5,936 लोगों का इलाज चल रहा है।
औषिधि कंपनी मायलैन ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर का जेनेरिक संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसे ‘देसरेम’ ब्रांड नाम के तहत पेश किया गया है। कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि रेमडेसिविर जुलाई तक भारत में उपलब्ध हो जाएगी। इसकी 100 मिलीग्राम की एक शीशी की कीमत 4,800 रुपये है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस दवा को कोविड-19 की पुष्टि वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों (बच्चे और व्यस्क) पर उपयोग करने की अनुमति है। कंपनी ने कहा कि उसने इस दवा की पहली खेप भेज दी है। और वह इसकी आपूर्ति बढ़ाने की दिशा में काम करेगी। इसकी उपलब्धता की जानकारी देने के लिए कंपनी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कंपनी इसका विनिर्माण अपने बेंगलुरू संयंत्र में करेगी।
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। राज्य में आज 1076 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी के साथ मरीजों की संख्या अब 27 हजार 455 पहुंच गई है। राज्य में अभी करीब 10 हजार एक्टिव केस हैं, जबकि 16 हजार से ज्यादा ठीक होकर लौट चुके हैं। इसके अलावा कुल 179 लोगों की जान गई है। सबसे ज्यादा 3696 मामले पटना से आए हैं। इसके बाद भागलपुर में 1601 केस दर्ज हुए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से उबरने के बाद आखिरकार ठीक होकर काम पर लौट आए। सोमवार को उन्होंने मंत्रालय पहुंचकर कामकाज शुरू कर दिया। बता दें कि सत्येंद्र जैन 17 जून को संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से ही वे आइसोलेशन में थे। एक समय उन्हें ऑक्सीजन की कमी की वजह से आईसीयू में भी जाना पड़ा था। हालांकि, प्लाज्मा थैरेपी के बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ था।
बिहार में भी संक्रमण का बढ़ना चिंता का विषय बन गया है। बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना के आंकड़ों में हेरफेर का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और नीतीश सरकार अलग-अलग आंकड़े दे रही है। जिन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं कराया है, उनको भी रिपोर्ट थमाई जा रही है। जबकि हमारे विधायकों ने टेस्ट कराया, फिर भी उनकी रिपोर्ट 18-19 दिन से नहीं मिली है। बिहार धीरे-धीरे कोरोना का ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने जा रहा है। क्योंकि राज्य सरकार मामलों की बढ़ती संख्या से चिंतित नहीं है। वे टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। बिहार में मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।