बिहार में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। बुधवार को राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के 3741 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे सूबे में संक्रमितों की संख्या 90,553 हो गई। नए केस साथ एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 33,049 हो गई है।
आज राज्य के अररिया में 71, बेगुसराय में 254, भोजपुर में 95, बक्सर में 85, ईस्ट चंपारण में 169, गया में 107, गोपालगंज में 61, कटिहार में 200, मधुबनी में 169, मुंगरे में 52, मुजफ्फरपुर में 160, नालंदा में 92, पटना में 529, पूर्णिया में 124, सारण में 148 और सीतामढ़ी में 81 मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग मृतकों के संबंध में जानकारी नहीं दी और आंकड़ा 465 पर स्थिर है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में कोरोना से कुल होने वाली मौतों में से अकेले 90 पटना से हैं। इसके अलावा भागलपुर में 39, गया में 29, रोहतास में 24, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, मुजफ्फरपुर में 18, भोजपुर एवं वैशाली में 17-17, पूर्वी चंपारण में 16, समस्तीपुर में 14, सारण में 13, बेगूसराय, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, दरभंगा एवं सिवान में 10-10 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अररिया में 09, कैमूर में 08, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं खगडिया में 06-06, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढी में 05-05, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया एवं सुपौल में 04-04, अरवल एवं मधुबनी में 03-03, शेखपुरा में 02 तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है।।
Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates
वहीं पड़ोसी राज्य झारखंड में कोविड-19 के 700 नए मामले आए तथा पांच और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में पांच और संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 700 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 19578 हो गई है।
राज्य के कुल 19578 संक्रमितों में से 10555 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले चौबीस घंटों में 6332 नमूनों की जांच हुई।
दूसरी तरफ बुधवार (12 अगस्त, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 60,963 नए मामलों की पुष्टि हुई और 834 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,29,639 ह हो गई और 46,091 लोगों की मौत हो गई।।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 71, अरवल में 21, औरंगाबाद में 77, बाँका में 26, भागलपुर में 70, भोजपुर में 95, बक्सर में 85, दरभंगा में 58, गोपालगंज में 61,जमुई में 34, जहानाबाद में 69, कैमूर में 37, खगड़िया में 26, किशनगंज में 47, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 55, मुंगेर में 52, नालंदा में 92, नवादा में 45, समस्तीपुर में 81, शेखपुरा में 47, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 81, सीवान में 54, सुपौल में 57, वैशाली में 97 और पश्चिमी चंपारण में 86 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
झारखंड में सब्जी बेचनेवाले, ठेला, खोमचावाले व फुटपाथ दुकानदारों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उम्र समूह संक्रमित (प्रतिशत में)
0- 10 4
11-20 11
21-30 28
31-40 24
41- 50 17
51-60 11
60 से अधिक 5
राज्य में संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि हम प्रतिदिन जांच की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण की जांच है। बिहार में हम सभी लोगों की टेस्टिंग कराना चाहते हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उनका बचाव किया जा सके।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में 11 अगस्त तक कुल 2,60,15,297 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से मंगलवार को 7,33,449 नमूनों की जांच की गई।
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60,963 मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 23,29,639 हो गई है जिसमें 6,43,948 सक्रिय मामले, 16,39,600 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 46091 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 83,314 नमूनों की जांच की गई और 2,900 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 2900 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बिहार में 57039 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 65.70 है। पिछले 24 घंटे में 83314 लोगों की कोरोना जांच हुई है। राज्य में अबतक कुल 1180566 लोगों की कोरोना जांच की गई है।
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों में भी संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 19 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस वजह से कोरोना योद्धा खासे नाराज हैं। डॉक्टरों का आरोप है कि उन लोगों को घटिया गुणवत्ता वाले पीपीई किट दिए जा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना कि इस वजह से राज्य में उन लोगों की जिंदगी खतरे में हैं। राज्य में जिन 19 डॉक्टरों की मौत हुई है और जो 400 से अधिक संक्रमित हैं उनमें से अधिकतर सरकारी डॉक्टर हैं।
झारखंड में कोविड-19 के 683 नए मामले आए तथा पांच और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में पांच और संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है।
बिहार में सोमवार को कोविड-19 के 3021 नए मामले आए तथा संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गयी । नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गयी है। राज्य में संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 21 और व्यक्ति की मौत हो गयी। अब तक 450 मरीजों की मौत हो चुकी है।
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने सोमवार को एक संदेश में पूर्व राष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सेना के रिसर्च और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई है। मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गयी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की अद्यतन स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली गई समीक्षा बैठक के दौरान मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्य प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोविड-19 जांच करना है।
राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 2900 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बिहार में 57039 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 65.70 है। पिछले 24 घंटे में 83314 लोगों की कोरोना जांच हुई है। राज्य में अबतक कुल 1180566 लोगों की कोरोना जांच की गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 623 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18878 हो गई है। राज्य में अबतक कुल 9873 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 191 हो गई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो यहां सक्रिय मामलों की संख्या 8814 हो गई है।
बिहार में कोरोना के 4071 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86812 हो गई है। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों के सक्रिय मामलों की संख्या 32222 हो गई है। वहीं अब तक सूबे में 450 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाजियों भी तेज हो गई हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाए हैं कि बिहार में कोरोना के मरीजों के आंकड़ों के साथ हेरा फेरी की जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, अगस्त के प्रथम 10 दिनों में 31754 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 152 लोगों की मृत्यु हुई है। क्या कोरोना संक्रमण पर अब भी कुछ बोलने की आवश्यकता है? जिस प्रकार नीतीश जी का “क़ानून अपना काम कर रहा” है उसी प्रकार “कोरोना भी अपना काम कर रहा” है। सरकार आँकड़ो की हेरा-फेरी में मस्त है।
हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह का बॉडीगार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूचना के बाद विधायक कमलेश सिंह समेत अन्य का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा शुरू की। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुरू हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हैं।
खगड़िया जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में 145 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। जिले में अब तक 1583 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं,
अब तक कुल 1109 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से कुल 5 लोगो की अब तक मौत हो चुकी है। यह जानकारी डीएम आलोक रजंन घोष ने दी।
प्रदेश की राजधानी रांची में तैनात कुल 258 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित लोगों में जिला बल के 152 तथा आइआरबी, जैप व अन्य पुलिसकर्मी की संख्या 100 है। वहीं बरियातू थाना प्रभारी सहित 18 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं।
संक्रमण से कुल 450 मौतों में पटना में 88, भागलपुर में 37, गया में 29, रोहतास में 23, नालंदा एवं मुंगेर में 22-22, मुजफ्फरपुर में 17, भोजपुर एवं पूर्वी चंपारण में 16-16, वैशाली में 14 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला के 13892, भागलपुर के 3524, मुजफ्फरपुर 3476, नालंदा के 3195, रोहतास के 3073, गया के 2965, बेगूसराय के 2994, कटिहार के 2548 मामले शामिल हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 75,346 नमूनों की जांच की गयी और 2824 मरीज ठीक हुए।
जमशेदपुर में जुलाई से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण रिकवरी रेट कम हो कर 40.43 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले जून के प्रारंभ में जिले का रिकवरी रेट लगभग 50 फीसदी पर पहुंच गया था।
राजधानी पटना में स्मैक बेचनेवाला बंदी निकला कोरोना पॉजीटिव मिला है। बंदी को एम्स में भर्ती कराया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद फुलवारीशरीफ थाना पुलिस में हडकंप मच गया। आननफानन में थाना परिसर व हाजत को सैनिटाइज कराया गया।
प्रदेश के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू और मांडू क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू में 43 लोगों का सैंपल लिए गए। केंद्र में कुजू ओपी के 22 पुलिसकर्मियों का एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से सैंपल लिया गया। इनमें से कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
देश में कोविड-19 के एक दिन में 53,601 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 22,68,675 हई, मृतक संख्या 45,257 पर पहुंची। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,39,929 लोगों का इलाज चल रहा जबकि 15,83,489 मरीज स्वस्थ हुए।
बिहार में लगातार दो दिन 3900 से अधिक नये केस मिलने के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3021 नये मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 3992 व शनिवार को 3934 नये पॉजिटिव केस मिले थे। इस तरह तीन दिन में नये मामलों में 24% से अधिक की कमी आई है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 531 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,786 हो गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 699 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही राज्य में कुल 9,748 मरीज ठीक हो चुके हैं।